झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

झांसी: गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

झांसी। यूपी में झांसी के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने शनिवार को जबरदस्त हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपीरी बाजार थाना के अयोध्यापुरी निवासी मुकेश राजपूत की गर्भवती पत्नी का इलाज चिरंजीव अस्पताल से चल रहा था। कल प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में 10 बजे के आस पास उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया ।

परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला को लड़का पैदा हुआ लेकिन रात में करीब दो बजे तक महिला ऑपरेशन थियेटर से बाहर नहीं आयी। इस बीच डॉक्टरों ने 11 बोतल खून की मंगायी और दो बजे के बाद उनसे कहा गया कि महिला की मौत हो गयी है। महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजन आक्रोश में आ गये और सुबह बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में एकत्र हो गये।

इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को आकर स्थिति को संभालना पड़ा। पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया उसके बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश राजपूत ने डॉक्टरों पर उनकी गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है और लिखित तहरीर भी दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और सीएमओ के द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच करायी जायेगी। परिजन अब पोस्टमार्टम के लिए तैयार हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमओ) डॉ़ सुधाकर पांडेय ने कहा कि चिरंजीव अस्पताल में गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले का संज्ञान उन्होंने ले लिया है। इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हद है, कड़ाके की सर्दी में रात में लगा रहे शिविर, फार्मा रजिस्ट्री के शिविरों का हाल बेहाल, दिन में नहीं चल रही साइट

ताजा समाचार

Kanpur में युवक ने मंदिर पर की अभद्र टिप्पणी: भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kannauj हादसा: कुछ कूदे तो कुछ ने सरिया पकड़कर बचाई जान...प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की कहानी अपनी जुबानी
कासगंज: अग्निकांड में दो मासूम बहनों की गई थी जान, पीड़ित परिवार से मिले सपा सांसद
सीएम योगी ने खादी महोत्सव का किया उद्घाटन, कहा- देश और दुनिया में धूम मचा रहा है UP का ब्रांड 'ODOP'
Kannuj हादसा: कैसे महज छह मिनट ने बचा लीं स्टेशन पर कई जिंदगी? यहां समझिए...
शाहजहांपुर: आक्रोशित लोगों ने एक घंटा जाम कर दिया हमजापुर चौराहा, जानिए क्यों फूटा गुस्सा