Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी

Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के वार्ड नंबर 2 में महापौर प्रमिला पांडेय ने 2 जनवरी को कैंप लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्या घंटेभर सुनी थीं। लोगों ने भी बड़ी उम्मीद के साथ उन्हें ज्ञापन व शिकायती पत्र दिया था, ताकि समस्या हल हो सके, लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी क्षेत्र में समस्याएं जस की तस हैं। समस्याओं का समाधान नहीं होने की वजह से क्षेत्रीय लोगों के बीच काफी आक्रोश है। लोगों ने कहा शायद उनकी अर्जी को फर्जी समझ लिया गया।

गोविंद नगर डीबीएस कॉलेज के सामने बनी कच्ची बस्ती में शुक्रवार को अमृत विचार टीम ने पड़ताल की। यहां रहने वालों की मूल समस्या सामने आई। यहां की गलियों में इंटरलॉकिंग तो हुई है, लेकिन कुछ जगहों पर इंटरलॉकिंग की जगहों पर मिट्टी का रास्ता भी बना हुआ है। अधिकांश गलियों में बेमौसम पानी भरा रहता है। 

जब पानी भरे रहने की वजह क्षेत्र के लोगों से पूछी तो उन्होंने बताया कि नालियां बजबजा रही हैं, मुख्य नाला कूड़े के ढेर से पूरा पटा हुआ है, जिसकी वजह से गंदा पानी मुख्य गलियों में 24 घंटे भरा रहता है। बस्ती वालों ने गंदे पानी में ईंटें रखकर रास्ता बना लिया है। 

कई बार बच्चे व बुजुर्ग ईंट पर चढ़कर निकलते वक्त फिसलकर गिर भी जाते हैं। मुख्य मार्ग पर सड़क के बिल्कुल बगल में कूड़े का ढेर लगा रहता है, जिससे आवारा जानवर मंडराते रहते हैं। विवेकानंद, लाल क्वार्टर व कबीर नगर में भी गंदगी रहती है और जलभराव की समस्या है। 

पानी भी आता है गंदा 

बस्ती वालों ने बताया कि पानी के लिए नगर निगम के पाइप तो हैं, लेकिन पानी समय पर नहीं आता है। कभी-कभी पानी से बदबू तक आती है। ऐसे में हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है। क्षेत्र में कई हैंडपंप खराब भी पड़े हैं। कई हैंडपंपों के तो पुर्जे तक गायब हो गए हैं। क्षेत्र के लोग गंदगी की वजह से बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। 

पार्षद के मुताबिक नए नाले की जरूरत

क्षेत्रीय पार्षद कल्पना ने बताया कि क्षेत्र में जो नाला है वह करीब 45 साल पुराना है। यह नाला कई जगहों से पंचर और डैमेज है। इस वजह से बस्तियों में गंदा पानी एकत्र हो जाता है। वार्ड में साफ-सफाई प्रतिदिन होती है। बस्तियों में जलभराव न हो सके, इसलिए नए नाले के निर्माण की डिमांड की गई है। वर्तमान में जो नाला है, उसकी सफाई शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हद है, कड़ाके की सर्दी में रात में लगा रहे शिविर, फार्मा रजिस्ट्री के शिविरों का हाल बेहाल, दिन में नहीं चल रही साइट

 

ताजा समाचार

इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह