Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जम्मूतवी एक्सप्रेस कई तारीखों पर निरस्त, ये डेट की गई निर्धारित
कानपुर, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट व यार्ड कनेक्शन एनआई कार्य के कारण जम्मूतवी एक्सप्रेस फरवरी व मार्च में कई तारीखों पर निरस्त रहेगी।
12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी एक्सप्रेस 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 फरवरी और 5 व 7 मार्च को और इसकी 12470 रिवर्स ट्रेन 4, 6, 11, 13,18, 20, 25, 27 फरवरी व 4, 6 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल-अलीगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04189 व 04190 मेमू (रविवार को छोड़कर) 13 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक निरस्त रहेगी।
सूरत-मुजफ्फरपुर का मुंगावली में स्टॉपेज
रेल प्रशासन ने वाया कानपुर सेंट्रल चलने वाली सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19053 व 19054 का मध्य प्रदेश के मुंगावली स्टेशन पर 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव किया है। 19053 10 जनवरी से 8 जुलाई तक रात 10.18 बजे मुंगावली पहुंचेगी, इसकी रिवर्स 19054 ट्रेन 14 जनवरी से 12 जुलाई तक देर रात 12.25 आएगी। स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा।
ये भी पढ़ें- Good News: कानपुर-मुंबई तक आकाशा की फ्लाइट भी...इस दिन से भरेगा उड़ान, अगले माह से शुरु हो सकती टिकट की बुकिंग