Bareilly: 8 एजेंसियों को नोटिस, लाखों रुपयों का विज्ञापन शुल्क दबाया, अब 5 दिन में जमा करनी होगी रकम

Bareilly: 8 एजेंसियों को नोटिस, लाखों रुपयों का विज्ञापन शुल्क दबाया, अब 5 दिन में जमा करनी होगी रकम

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम ने विज्ञापन लगाने के बाद लाखों रुपये का शुल्क जमा न करने और शर्तों की अनदेखी करने वाली आठ एजेंसियों को सख्त चेतावनी दी है। पांच दिन में रकम जमा न करने पर सिक्योरिटी मनी जब्त करने के साथ ब्लैकलिस्ट करने की भी चेतावनी दी है।

प्रकाश पब्लिसिटी सर्विस ने नगर निगम क्षेत्र में 9 रूफटाॅप पर विज्ञापन लगाने के लिए मांग पत्र दिया था। इसके लिए 5,27,301 रुपये जमा करने थे लेकिन फर्म ने 1,27,301 रुपये ही जमा किए। राजेंद्र नगर के क्रिएटिव एडवरटाइजर्स को एक रूफटाॅप के लिए 61,976 रुपये जमा करने थे लेकिन नहीं किए। एडमेकर को पांच जगहों पर रूफटाॅप के लिए 2,08,841 रुपये जमा करने थे लेकिन 1,08,481 रुपये जमा नहीं किए। श्री सांई एडवरटाइजर्स को एक जगह पर रूफटाॅप लगाने के लिए 61,976 रुपये जमा करने थे लेकिन नहीं किए। 

स्टेडियम रोड के इम्पैक्ट उपाध्याय मार्केट को 19 जगहों पर रूफटाॅप लगाने के लिए 14,30,786 रुपये जमा करने हैं लेकिन तीन लाख ही किए। सिविल लाइंस के साई क्रिएशन को धर्मकांटा चौराहे से डेलापीर चौराहे और डेलापीर चौराहे से कंपनी बाग तक डिवाइडर पर स्थापित बिजली के खंभों के बीच 225 सेंट्रल इलेक्ट्रिक क्योस्क लगाने और डिवाइडर की मरम्मत, रंगाई, पुताई और पौधरोपण के रखरखाव की जिम्मेदारी 22 अप्रैल 2022 को दो वर्ष के लिए दी गई थी। 

विज्ञापन शुल्क के तौर पर चार लाख रुपये प्रति वर्ष देना था और इसके बाद 14 प्रतिशत शुल्क में वृद्धि होनी थी। इसके तहत नगर निगम कोष में 5,38,080 रुपये जमा करने थे लेकिन नहीं किए। फर्म को चेतावनी दी कि अगर बकाया जमा नहीं किया तो अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा एमसीआई प्लाजा के प्रकाश आर्ट स्टूडियो को 11 जगहों पर रूफटाॅप लगाने के लिए 6,00,597 रुपये जमा करने थे लेकिन चार लाख ही किए। 

तुलाशेरपुर के एडटेक प्रिंट एवं मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को 13 जगहों पर रूफटाॅप पर विज्ञापन लगाने के लिए 10,34,637 रुपये जमा करने थे लेकिन 8,34,637 रुपये जमा नहीं किए। इसी तरह से सैलवेल मीडिया को पांच लाख 11 हजार विज्ञापन का काम दिया गया था लेकिन जमा नहीं किया। सभी एजेंसियों ने करीब 35 लाख रुपये जमा नहीं किए हैं।

विज्ञापन शुल्क न जमा करने वाली एजेंसियों को नोटिस दिया गया है। अगर पांच दिन में एजेंसियां रकम जमा नहीं करती हैं तो सिक्योरिटी मनी जब्त की जाएगी और फर्म को ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा- राजीव राठी, विज्ञापन प्रभारी नगर निगम।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता पर झोंका फायर, आरोपियों को पकड़कर पीटा...गिरफ्तार

ताजा समाचार