मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे

मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे

बुध बाजार में दुकानें बंद कर अतिक्रमण हटाने का विरोध जताते व्यापारी

मुरादाबाद। बुध बाजार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम व नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलना था। लेकिन व्यापारियों ने व्यापारी सुरक्षा फोरम के बैनर तले व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी दुकानें बंद कर नारेबाजी कर विरोध जताया।

फोरम के महामंत्री नितिन राज ने कहा कि नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। पहले जो चिह्नीकरण किया गया था वह उससे बढ़कर दुकानों के आगे निर्माण तोड़ना चाह रहे हैं। व्यापारी अभियान का विरोध नहीं कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि व्यापारियों के हितों की सुरक्षा होना चाहिए, उनका उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। 

2

व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर अपनी बात रखने को मजबूर हुए हैं। इस दौरान आशीष, अजय नारंग, विक्की अग्रवाल, अशोक, अशोक मदान, विजय मदान, संजय सहगल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद हैं। वहीं अपर नगर आयुक्त द्वितीय व अभियान के नोडल अधिकारी अजीत कुमार का कहना है कि व्यापारियों को एक दो दिन नहीं कई महीने पहले से खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया गया था।

1

पिछले दिनों भी घोषणा कराकर और व्यापारियों से अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। रोस्टर जारी कर 10 जनवरी से अतिक्रमण हटाने के लिए सबको जानकारी दी गई थी। किसी का उत्पीड़न नहीं हो रहा है। नियमों के अनुसार अभियान चलेगा।

ये भी पढे़ं : Moradabad : एक तरफ पार्कों का सौंदर्यीकरण, दूसरी ओर बदइंतजामी...लोगों को हो रही परेशानी