मुरादाबाद : जीआईसी के प्रिंसिपल श्यामा कुमार बने संभल के डीआईओएस
वहीं मुरादाबाद के पूर्व बीएसए रहे अजीत कुमार को बनाया गया बरेली का डीआईओएस
मुरादाबाद, अमृत विचार। शासन ने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्यामा कुमार को संभल जिले का डीआईओएस बना दिया है। वहीं जिले में पहले बीएसए रहे अजीत कुमार को बरेली में डीआईओएस बनाया गया है। वह वर्तमान में बरेली में ही डायट में प्रवक्ता हैं।
शासन के माध्यमिक शिक्षा अनुभाग 6 के विशेष सचिव आलोक कुमार की ओर से 9 जनवरी को जारी आदेश में मुरादाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्यामा कुमार को संभल जिले का जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बनाया गया है। वह 5 वर्ष से अधिक समय से राजकीय इंटर कॉलेज में यहां प्रधानाचार्य के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से हरदोई जिले के रहने वाले हैं। शुरूआत में वह अपने जिले में एडेड कॉलेज में शिक्षक के पद पर थे। 2005 में राजकीय सेवा में आए और शिक्षण के माध्यम से छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाना ही उनकी प्राथमिकता रही।
उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में वह आगामी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन, पारदर्शी तरीके से कराने में पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। साथ ही शासन की शिक्षा नीति व उसके कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे।वहीं शासन ने मुरादाबाद में पूर्व में बीएसए पद पर तैनात रहे अजीत कुमार जो वर्तमान में बरेली डायट में प्रवक्ता हैं उन्हें बरेली में ही डीआईओएस बना दिया है।
ये भी पढे़ं : Moradabad : एक तरफ पार्कों का सौंदर्यीकरण, दूसरी ओर बदइंतजामी...लोगों को हो रही परेशानी