जाली दस्तावेज लगा L&T Finance हड़पा 6.29 लाख, लोन लेकर हुआ फरार

कोर्ट के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

जाली दस्तावेज लगा L&T Finance हड़पा 6.29 लाख, लोन लेकर हुआ फरार

लखनऊ, अमृत विचार: एलएंडटी फाइनेंस कंपनी ने एक लोन धारक पर 6.29 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि जाली दस्तावेज से आरोपी ने उक्त रकम का ट्रैक्टर फाइनेंस कराया। किस्त जमा न होने पर जांच की तो फर्जीवाड़ा सामने आया। कोर्ट के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का ब्रांच कार्यालय हलवासिया हाउस में है। सहायक सेल्स मैनेजर आशीष त्रिपाठी ने बताया कि वाहन लोन फाइनेंस कराने का काम करती है। कंपनी का पंजीकृत डीलर कुर्सी रोड स्थित ओम डीलर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 वास्तु खंड -2 निवासी वंशराज ने शाखा में ट्रैक्टर फाइनेंस के लिए संपर्क किया। सेल्स कर्मी हिमांशु पांडेय को कस्टमर ने आधार कार्ड, पैन कार्ड की कॉपी और हाउस टैक्स की रसीद दी। कंपनी ने 30 अगस्त 2023 को 6,29,156 रुपये का लोन स्वीकृत कर दिया। जिसके बाद ओम डीलर से वंशराज ने ट्रैक्टर हासिल कर लिया।

एक माह के बाद दोबारा किस्त जमा न होने पर फाइनेंस कर्मी लोन धारक के आवास पर पहुंचे तो पता चला कि आरोपी वंशराज ने एक माह के लिए कमरा किराए पर लिया था। इसके बाद कर्मियों ने लोन के दौरान लगाए गए दस्तावेज की जांच की तो आधार कार्ड, पैन कार्ड और हाउस टैक्स की रसीद दूसरे लोगों की मिली। थाने पर सुनवाई न होने पर सहायक सेल्स मैनेजर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने वंशराज और अज्ञात के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ेः B.A, B.SC से छात्रों का मोहभंग, Tech और AI कोर्सिस में फुल हुई सीट्स

ताजा समाचार