बदायूं: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

बदमाश पर बदायूं के चार थानों में पांच और पंजाब के चंडीगढ़ में दर्ज हैं 10 रिपोर्ट

बदायूं: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के रोकने पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराकर जेल भेज दिया। बदमाश के खिलाफ पंजाब प्रांत के जिला चंडीगढ़ के अलावा बदायूं के चार थानों में 15 रिपोर्ट दर्ज हैं। 

बुधवार देर रात कुंवरगांव थाने के थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह गांव बादल से बनेई के बीच रास्ते में गश्त के दौरान वाहनों की चेकिंग भी कर रहे थे। गांव बादल की ओर से बाइक सवार आता नजर आया। थानाध्यक्ष ने उसे रुकने का इशारा किया। बाइक सवार ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोलियां चलाईं। जो पुलिसकर्मियों के पास से निकलीं। थानाध्यक्ष ने आत्मरक्षा के लिए दो गोली चलाईं। एक गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी। बदमाश जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, तीन खोखा, दो जिंदा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई। बदमाश ने अपना नाम कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव दूदेनगर निवासी हसनवी पुत्र गुलाम रसूल बताया। पुलिस ने उसकी कुंडली खंगाली। पता चला कि उसके खिलाफ पंजाब प्रांत के जिला चंडीगढ़ में चोरी की दस, बदायूं की कोतवाली सिविल लाइन में चोरी की एक, थाना उसहैत में धोखाधड़ी, चोरी की संपत्ति छिपाने, दातागंज कोतवाली में चोरी के अलावा कोतवाली उझानी में जान से मारने की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज हैं। उझानी क्षेत्र में किए गए अपराध में वह वांछित है। पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद बदमाश को जेल भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक कमलेश सिंह व रामेश्वर सिंह, कांस्टेबिल विशांत कुमार, अनुज कुमार, सत्येंद्र कुमार रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं: ग्राम पंचायत अधिकारी रंगे हाथ 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस 

ताजा समाचार

Bareilly: एयरफोर्स के प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं रुके निर्माण तो सख्त हुआ रक्षा मंत्रालय, ब्योरा मांगा
Meerut Murder: दरिदों ने एक झटके में खत्‍म कर द‍िया पर‍िवार, बोरी और चादर में मिले शव, दो हिरसत
Moradabad News : मुरादाबाद के काव्य गुप्ता ने KBC में जीते 6.40 लाख, महानगर के किस्सों को भी साझा किया
दिल्ली चुनाव: सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल, जानिए ऐसा क्यों बोले सचदेवा
Kanpur में भाजपा नेता गिरफ्तार: सपा विधायक नसीम सोलंकी धमकाने पर कार्रवाई, फोन करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया था
America : 'हश मनी' मामले में आज आएगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की डोनाल्ड ट्रंप की याचिका