VIDEO : प्रतीका रावल बोलीं-मनोविज्ञान की छात्रा होने से क्रिकेट में काफी मदद मिली
नई दिल्ली। भारत की युवा क्रिकेटर प्रतीका रावल ने कहा कि मनोविज्ञान की छात्रा होने से उन्हें सीनियर महिला टीम में अपनी जगह पक्की करने में मदद मिली क्योंकि उन्हें मानसिक पहलू के महत्व के बारे में पता था। प्रतीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई महिला वनडे श्रृंखला में शानदार पदार्पण करके स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरूआत के लिये अपना दावा पक्का किया है। प्रतीका ने पहले दो मैचों में 40 और 76 रन बनाए।
𝙋𝙧𝙖𝙩𝙞𝙠𝙖 𝙍𝙖𝙬𝙖𝙡: 𝙋𝙨𝙮𝙘𝙝𝙤𝙡𝙤𝙜𝙮 𝙢𝙚𝙚𝙩𝙨 𝘾𝙧𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩 🤝
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 9, 2025
The passion for cricket ❤️
The curiosity of studying the human mind 🧠
...And everything in between 👌👌
WATCH 🎥🔽 - By @mihirlee_58 #TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RO6yTcgwvm
चौबीस वर्ष की प्रतीका ने कहा कि मनोविज्ञान में उनकी गहरी रूचि और क्रिकेट के लिए प्यार ने भारतीय टीम तक उनका सफर आसान किया। उन्होंने बीसीसीआई द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किये गए वीडियो ‘प्रतीका रावल : मनोविज्ञान का क्रिकेट से मिलन’ में कहा, मैं इंसानी दिमाग के बारे में पढ़ना चाहती थी। जब मैंने पढना शुरू किया तो मैं जानना चाहती थी कि हम मैदान पर और उससे बाहर हालात का सामना कैसे करते हैं । इससे मुझे क्रिकेट में भी काफी मदद मिली।
दिल्ली की इस क्रिकेटर ने कहा, जब मैं मैच से पहले मैदान पर होती हूं तो खुद से काफी सकारात्मक बातें करती हूं। मैं अभी क्या करना चाहती हूं और भविष्य में क्या करूंगी। बल्लेबाजी के दौरान भी मैं खुद से कहती हूं कि तुम बेस्ट हो और यह कर सकती हो। आयरलैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के लिये टीम में जगह बरकरार रखने वाली रावल ने कहा, मैं मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा में पढती थी। मेरे परिवार का जोर शिक्षा पर हमेशा रहा हालांकि क्रिकेट के लिये अपने प्यार और जुनून से मुझे इनकार नहीं है। मैं हमेशा से क्रिकेट ही खेलना चाहती थी।
ये भी पढे़ं : सुनील गावस्कर बोले-जसप्रीत बुमराह बनेंगे अगले कप्तान, आगे बढ़कर करते हैं टीम का नेतृत्व