चुनाव मैं लड़ रहा लेकिन महापौर जनता बनेगी :गजराज बिष्ट

चुनाव मैं लड़ रहा लेकिन महापौर जनता बनेगी :गजराज बिष्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा के महापौर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने बुधवार को वार्ड-43 में नुक्कड़ सभा, पुरातन कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम, मुख्य बाजार, राजपुरा एवं  टनकपुर रोड वार्ड में नुक्कड़ सभाएं कर वोट मांगें।

बिष्ट ने वार्ड-43 में कहा कि चुनाव जरूर वह लड़ रहे हैं लेकिन महापौर जनता बनेगी। भीषण सर्दी में जनता घरों से निकल रही है, वक्त आने पर चहुमुंखी विकास के साथ इस ऋण को अदा करेंगे। फिर वह मुख्य बाजार पहुंचे जहां व्यापारियों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें कारोबार बिना किसी डर बिना किसी भय के करने की गारंटी आज से ही देते हैं। उन्होंने बर्तन बाजार, साहूकारा लाइन, मीरा मार्ग, कारखाना बाजार, मंगल पड़ाव में जनसंपर्क किया। इस दौरान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला, नवीन वर्मा, हुकुम सिंह कुंवर, रूपेंद्र नागर, विवेक कश्यप, राजीव जायसवाल, गोपाल भट्ट, राजीव अग्रवाल, पंकज कपूर, साकेत अग्रवाल, तरुण बंसल, बिंदेश गुप्ता, प्रताप बिष्ट, अनिल कपूर डब्बू, प्रकाश रावत रहे।