Brajbhushan Singh: दिल्ली देश का मुकुट, सत्ता पर काबिज है एक ‘फ्राड: जानिए बृजभूषण सिंह ने किस पर बोला हमला

Brajbhushan Singh: दिल्ली देश का मुकुट, सत्ता पर काबिज है एक ‘फ्राड: जानिए बृजभूषण सिंह ने किस पर बोला हमला

गोंडा। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधते हुये कहा कि देश का मुकुट कही जाने वाली दिल्ली की सत्ता में पिछले दस वर्षो से एक ‘ठग’ विराजमान है।

बृजभूषण सिंह ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा “दिल्ली हमारे देश की राजधानी और मुकुट है, लेकिन पिछले दस वर्षों से एक फ्रॉड व्यक्ति वहां की सत्ता पर काबिज है। उसे न तो दिल्ली के विकास से मतलब है, न सफाई से, न यमुना की हालत से, न शिक्षा और स्वास्थ्य से। वह सिर्फ फ्रॉड करके सत्ता में आया है। आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता को इसका फैसला करना होगा।”

नंदनीनगर महाविद्यालय के प्रांगण मे अपने जन्मदिवस पर आयोजित युवा शक्ति संगम कार्यक्रम के दौरान कैसरगंज के पूर्व विधायक ने महाकुम्भ की भूमि पर वक्फ के दावे के सवाल पर कहा कि कहा कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है और किसी के दावा करने से कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा “ दावे तो बहुत होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर दावा सही हो।”

बृजभूषण सिंह नें भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर दिये गये आपत्तिजनक बयान पर उनका बचाव करते हुये कहा कि यह परम्परा राजद नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा शुरू भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी से हुयी, जिसमें बिधूड़ी भी बह गये। हालांकि उनके क्षमा मांगने के बाद ये मुद्दा समाप्त हो जाना चाहियॆ और इस प्रकार के बयानों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहियॆ।

बृजभूषण नें स्वयं को जबरन सियासत से रिटायरमेंट वाले बयान के बारे कहा कि भाजपा के सामने संकट था इसलिये पार्टी के मजबूरी वश लिये गये फैसले का उन्होंने सम्मान किया। मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोलते हुये उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी ही चुनाव जीतेगी।

यह भी पढ़ें:-Tirupati Temple : तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत