लखनऊ: जिलाधिकारियों के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के मामले की जांच करेगी एटीएस
लखनऊ, अमृत विचार। फिरोजाबाद, अलीगढ़, बाराबंकी और चंदौली जिला प्रशासन को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दिये जाने के मामले की जांच यूपी एटीएस को सौंपी गयी है।
राम मंदिर समेत यूपी के चार जिला कलेक्ट्रेट कार्यालयों में बम रखे जाने का दावा करने वाले ई-मेल के बाद सुरक्षा एजेन्सियां सर्तक हो गयी हैं। धमकी मिलने के बाद संबंधित कार्यालयों की गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने कहा कि भेजे गए धमकी भरे ई-मेल झूठे साबित हुए। इस मामले की जांच एटीएस को सौंपी गयी है। सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारी ई-मेल के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: आईटी चौराहे पर हिंसा में शामिल दो और छात्रों को जारी हुआ नोटिस
