कासगंज: सर्राफ और रेडीमेड गारमेंट शॉप में चोरी करने वाले चार चोर दबोचे
कासगंज, अमृत विचार। पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं का अनावरण किया है। जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया सामान और नकब लगाने में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया है। आरोपियों को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई है। वहीं दो आरोपियों से दो तमंचा व चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
मोहल्ला मोहन गली में राजेश कुमार की ज्वैलर्स की दुकान की पिछली दीवार तोड़कर चोर 24 दिसंबर को 400 ग्राम चांदी के बर्तन व 5 हजार रुपये चोरी कर ले गए। वहीं एक जनवरी की रात्रि बड़ी होली निवासी मृदुल शर्मा की दुकान में छत से रास्ता बनाकर चोर रेडीमेड कपड़े व करीब 1500 रुपये चोरी कर लिए गए । दोनों ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस व सर्विलांस व एसओजी टीम खुलासा के लिए जुट गई।
पुलिस की जांच पड़ताल में चोरी के मामले में प्रकाश में आए आरोपी आकाश निवासी अशोकनगर, सोनू निवासी बिधौनी सोरोंजी, हिमान्शु निवासी आवास विकास कालोनी एवं मोहित निवासी मौहल्ला नवाव, पुरानी रेलवे लाइन अशोकनगर को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर क्राइम मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश पर 10 मुकदमें, सोनू पर मुकदमें, हिमांशु पर दो मुकदमें दर्ज और मोहित पर दो मुकदमें पहले से दर्ज हैं। सभी आरोपियों को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी किया गया सामान 11 जींस पेंट, 8 शर्ट, 2 गर्म जैकेट, 1 स्वेटर, 1 कच्छा, 1 फ्रोक, 1 प्लेट सफेद 2 चम्मच सफेद धातु, 2 कटोरी सफेद धातु, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा, 2 तमंचा व 4 कारतूस 12 बोर एवं घटनाओं में प्रयुक्त 1 लोहे का आला नकब सब्बल बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: सड़क हादसों में हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों की मृत्यु दर ज्यादा