शाहजहांपुर: वसूलनी थी उधारी तो किशोर का अपहरण कर मांगी पांच लाख की फिरौती, आरोपी गिरफ्तार
किशोर को पुलिस ने किया बरामद, ढाई लाख की उधारी वसूलनी थी
मीरानपुर कटरा, अमृत विचार। पांच लाख वसूल करने के लिए ई-रिक्शा चालक किशोर का अपहरण कर लिया गया। आरोपी ने फोन पर किशोर के पिता से रुपये मांगे। इसी बीच रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किशोर को भी बरामद कर लिया गया। आरोपी ने कहा कि उसने उधार दिए गए रुपये वसूलने के लिए किशोर का अपहरण किया था।
मीरानपुर कटरा थाना अंतर्गत ग्राम इंद्रपुर निवासी 17 वर्षीय रोहित तीन जनवरी को ई-रिक्शा लेकर कटरा चौराहे पर खड़ा था। मीरानपुर कटरा चौराहे पर पुलिस के सामने ग्राम वीरमपुर निवासी साबिर उर्फ पप्पू आदि ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया और अपने गांव में ले जाकर बंधक बना लिया। रोहित के देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। दूसरी ओर ग्राम वीरमपुर निवासी साबिर ने रोहित के पिता अमरपाल को फोन करके बताया कि बहगुल नदी के किनारे फिरौती के पांच लाख लेकर आ जाओ, लड़का हमारे पास है। पुलिस को सूचना देने पर लड़के से हाथ धो बैठोगे। साबिर अली उर्फ पप्पू की सूचना से रोहित के परिजनों में हड़कंप मच गया। अपहरण की खबर सुनकर रोहित के परिवार वाले दहशत में आ गए। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने पुलिस टीम बनाकर बहगुल नदी पुल के नीचे अपहृत रोहित को छुड़ाने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस ने साबिर अली उर्फ पप्पू के कब्जे से अपहृत ई-रिक्शा चालक रोहित को सकुशल बरामद करते हुए साबिर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि साबिर का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
ई-रिक्शा भी किया गया बरामद
पुलिस ने अभियुक्त साबिर अली की निशानदेही पर ग्राम वीरमपुर स्थित एक बंद मकान से रोहित के ई-रिक्शा को बरामद कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में अपहरणकर्ता साबिर अली ने बताया कि रोहित के पिता अमरपाल ने तीन माह पूर्व ढाई लाख रुपये उधार लिए थे। अमरपाल ने रुपये वापस नहीं दिए। इसलिए अमरपाल के बेटे रोहित को पकड़ कर उधार दिए गए ढाई लाख रुपये के पांच लाख वसूलने थे। पुलिस ने अपहरणकर्ता साबिर अली उर्फ पप्पू को अपहरण के मुकदमे में चालान करके जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि ई-रिक्शा चालक के अपहरण में शामिल साबिर को जेल भेज दिया गया है। उसके सहयोगी अभियुक्तों का पता लगाया जा रहा है।