गोंडा: टेढ़ी नदी पुल पर पलटा टमाटर से भरा ट्रक, स्थानीय लोगों ने बचाई चालक और खलासी की जान 

गोंडा: टेढ़ी नदी पुल पर पलटा टमाटर से भरा ट्रक, स्थानीय लोगों ने बचाई चालक और खलासी की जान 

बालपुर/गोंडा, अमृत विचार: बालपुर स्थित टेढ़ी के पुल पर रविवार की सुबह टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में ट्रक ड्राइवर व खलासी बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने मिलकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ट्रक लखनऊ से टमाटर लेकर गोंडा की तरफ जा रहा था। बालपुर टेढ़ी नदी के पुल पर पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पलटने के बाद ट्रक करीब 20 मीटर तक सड़क पर फिसलता रहा। स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में किसी को कोई क्षति नहीं हुई है। गनीमत रही कि पुल पर रेलिंग होने के कारण ट्रक सड़क पर पलटा। रेलिंग न होती तो ट्रक नदी में गिर सकता था और बड़ी घटना घट सकती थी। चौकी प्रभारी नागेश्वर पटेल ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- Gonda News : पूर्व सांसद बृजभूषण का छलका दर्द, बोले- मैं डेढ़ घंटा कसरत‌ करता हूं, मुझे जबरन रिटायर कर दिया गया