लखनऊ से भुवनेश्वर तक का सफर हुआ आसान, Direct उड़ान भरेंगी फ्लाइट, जानें डेट और टाइम

सप्ताह में तीन दिन होगा संचालन

लखनऊ से भुवनेश्वर तक का सफर हुआ आसान, Direct उड़ान भरेंगी फ्लाइट, जानें डेट और टाइम

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ से भुवनेश्वर, जगन्नाथपुरी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। शनिवार (4 जनवरी) को अमौसी एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। अब यात्री कम समय में भुवनेश्वर, जगन्नाथपुरी पहुंच सकेंगे। नई सीधी उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

शनिवार से एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी नई विमान सेवा को हरी झंडी दिखा सकते हैं। लखनऊ से उड़ान आईएक्स 2802 दिन में 11:15 बजे उड़ान भरेगी। यह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर 13:05 बजे उतरेगी। वापसी में आईएक्स 2801 भुवनेश्वर से 7:55 बजे उड़ान भरकर 9:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह फ्लाइट लखनऊ-भुवनेश्वर के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। फिलहाल भुवनेश्वर के लिए इंडिगो की वाया रायपुर उड़ान है। इंडिगो की उड़ान 6E 6521 सुबह 9:20 बजे उड़ान भरकर रायपुर होते हुए 12:10 बजे भुवनेश्वर पहुंचाती है। वापसी में पलाइट संख्या 6E 6522 भुवनेश्वर से 12:46 बजे उड़ान भरने के बाद रायपुर होते हुए 3:40 बजे लखनऊ पहुंचती है। इसके अलावा इंडिगो की ही वाया कोलकाता, भुवनेश्वर की उड़ान है। ऐसी उड़ानों में समय अधिक लगता है। वहीं, सीधी फ्लाइट यात्रा को आसान बना देती है। चार धाम में से एक जगन्नाथपुरी दर्शन करने जाने वालों की संख्या काफी अधिक है। ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना आसान नहीं। दूरी अधिक होने से सड़क मार्ग से यात्रा बेहद लम्बी हो जाती है। ऐसे में सीधी फ्लाइट दर्शन करने जाने वालों की राह आसान कर देगी।

यह भी पढ़ेः 14 ट्रेनों के बदले नंबर, बदल दिया कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन का समय

ताजा समाचार

Bareilly: एक और महिला की हत्या, सिर के बाल गायब, बिना कपड़ों के नहर में फेंका शव
कानपुर में दुष्कर्म के आरोपी बजरंगी ने डीजल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास: फेसबुक में लाइव आकर बोला- 4 बजे गोविंद नगर थाने में दूंगा जान
Milkipur by-election: चुनाव आयोग आज कर सकता है मिल्कीपुर उपचुनाव का ऐलान, योगी ने 6 मंत्रियों को सौंपा जिताने का टास्क
पीलीभीत: हैबिटैट बन रहा गन्ना, व्यवहार में परिवर्तन...जंगल से घूम रहे बाहर पांच बाघ
Delhi Elections 2025: चुनाव आयोग आज 2 बजे करेगा दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान
Barabanki News: ठंड से ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयत, आनन फानन में पहुंचाया गया जिला अस्पताल, डाक्टर ने घोषित की मृत