कानपुर के बेला रेस्टोरेंट में छेड़छाड़ के अरोपी से पलटी महिला, पुलिस से बोली- धक्का मुक्की हुई थी...गुस्से में आरोप लगा दिया था

कोहना थानाक्षेत्र के बेला रेस्टोरेंट में 31 दिसंबर रात हुई थी घटना

कानपुर के बेला रेस्टोरेंट में छेड़छाड़ के अरोपी से पलटी महिला, पुलिस से बोली- धक्का मुक्की हुई थी...गुस्से में आरोप लगा दिया था

कानपुर, अमृत विचार। कोहना थानाक्षेत्र में 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर पार्टी में बेला रेस्टोरेंट में संचालक और साथियों पर छेड़छाड़ और लूट का आरोप लगाने वाली महिला अपने बयान से पलट गई है। मजिस्ट्रेट के सामने बयान में महिला ने कहा कि डीजे चलाने को लेकर रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों से कहासुनी के बाद धक्कामुक्की हो गई थी। उनके साथ छेड़खानी और लूट नहीं हुई थी। गुस्से में आकर यह आरोप लगा दिया था।
 
किदवईनगर निवासी युवक 31 दिसंबर को पत्नी और दोस्तों के साथ पार्वती बांगला रोड स्थित बेला रेस्टोरेंट पार्टी करने गए थे। आरोप लगाया था कि वहां पर उसकी पत्नी के साथ रेस्टोरेंट संचालक ने छेड़खानी करते हुए चेन व मोबाइल लूट लिया था। पति और उसके दोस्तों ने विरोध किया तो संचालक ने 18-20 साथियों के मारपीट की थी। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक चैतन्य और केडी दुबे समेत 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। 

पुलिस ने बुधवार को रेस्टोरेंट के मैनेजर धर्मेंद्र, कर्मचारी जॉन जोसफ, आनंद दीक्षित, विनीत शर्मा व ध्रुव राजाली को शांतिभंग में जेल भेज दिया था। गुरुवार को पुलिस ने महिला का मजिस्ट्रेटी बयान कराया। जहां महिला ने छेड़खानी और लूटपाट की बात से इंकार कर दिया। इस संबंध में एडिशनल सीपी हरीश चंदर के अनुसार बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक के हस्तक्षेप के बाद समझौता

सूत्रों ने बताया कि कोहना में रेस्टोरेंट में छेड़खानी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस पर रेस्टोरेंट की किरकिरी होने लगी थी। इस पर आरोपी एक विधायक के पास पहुंच गए। विधायक के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता कराया गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में Happy New Year की पार्टी मनाने गए युवक का होटल के बाथरूम में मिला अर्द्धनग्न शव: परिजनों ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप