हल्द्वानी: बिना बिल चुकाए भागी विधायक की गाड़ी

हल्द्वानी: बिना बिल चुकाए भागी विधायक की गाड़ी

हल्द्वानी, अमृत विचार : खाना खाया और बिल चुकाने से पहले विधायक लिखी स्कॉर्पियो में सवार होकर युवक चंपत हो गए। लंबे-चौड़े बकाया बिल की वसूली के लिए रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी। एक साथ पूरे जिले में मैसेज प्रसारित हुआ और करीब 30 किमी दूर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। 

 

 

पुलिस के मुताबिक हरियाणा नंबर की इस स्कॉर्पियो पर विधायक और भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा था। नए साल का जश्न मनाने ये लोग हरियाणा से नैनीताल आए थे। यहां-वहां घूमने के बाद विधायक लिखी स्कॉर्पियो सवार लोग भीमताल पहुंचे। यहां उक्त लोगों ने एक होटल में खाना खाया। बताया जाता है कि बिल तीन हजार के आस-पास आया। खाना खाने के बाद युवकों ने एक-एक कर होटल से निकलना शुरू किया और स्कॉर्पियो में बैठ कर फरार हो गए। जिसके बाद होटल से पुलिस को फोन किया गया। 

 

स्कॉर्पियो का रंग और नंबर पुलिस को दिया। वायरलेस पर पूरे जिले में सूचना प्रसारित की गई। कंट्रोल रूम से लेकर सड़क तक तलाश शुरू हुई। हल्द्वानी में गाड़ी को पुलिस के सीसीटीवी ने ट्रेस कर लिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने गाड़ी का पीछा किया और रामपुर रोड पर अग्रसेन भवन के पास गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी से एक युवक को उतार कर टीपीनगर पुलिस चौकी पहुंचाया गया। यहां खाने के बिल का भुगतान करने के बाद सभी को छोड़ा गया। टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप ने बताया ने उक्त लोग भीमताल से खाने का बिल दिए बगैर चले गए थे। वाहन सवारों का कहना था कि उनसे यह भूलवश हुआ था। बिल भुगतान करने के बाद सभी को जाने दिया गया।