Lucknow University में कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित, कठोर परिश्रम कर छात्रों ने पाई कामयाबी

Lucknow University में कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित, कठोर परिश्रम कर छात्रों ने पाई कामयाबी

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों ने साबित कर दिया है कि परिश्रम और दृढ़ इच्छा शक्ति से असंभव को संभव बनाया जा सकता है। विश्वविद्यालय के विभिन्न ग्रेड में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर कामयाबी की नई लकीर खींची है। ऐसे ही बच्चों को कुलपति डॉ. आलोक कुमार राय के हाथों सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कर्मचारी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. आलोक कुमार राय ने कहा कि छात्रों को उनके रूचि के अनुरूप विषय का चयन करने के साथ ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिये पूरे मनोयोग से जुट जाएं सफलता अवश्य मिलेगी।

इसके अलावा भारतीय सांख्यिकी सेवा में सफलता अर्जित करने वाले अंकित यादव, पीसीएस में सफल होने वाले संतोष प्रजापति, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफल होकर आईआईटी दिल्ली में प्रवेश पाने वाले आयुष पटेल, आईआईटी मुम्बई में प्रवेश पाने वाले यश तांगड़ी, आईआईटी धनबाद में प्रवेश पाने वाले हरिकेश प्रताप वर्मा, संयुक्त स्नातकोत्तर उपाधि प्रवेश परीक्षा में सफल होकर आईआईटी. कानपुर में प्रवेश पाने वाले जान्हवी दुबे और भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थान की प्रवेश परीक्षा में सफल होकर आईआईएसईआर मोहाली में प्रवेश पाने वाले विभोर पाण्डेय को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में हाईस्कूल के 23 व इंटरमीडिएट के 9 और प्रतियोगी परीक्षाओं के 7 मेधावियों को भी सम्मानित किए गए।
समारोह में प्रतिकुलपति प्रो. मनुका खन्ना, वित्त अधिकारी हिमानी चौधरी, कुलसचिव विद्यानन्द त्रिपाठी, कर्मचारी परिषद् महामंत्री संजय शुक्ल, उप-कुलसचिव शशिप्रभा तिवारी, महेश चन्द्र शुक्ला, कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष सीपी सिंह, अभिषेक सिंह, मंत्री बाबू लाल, दिनेश बाल्मीकि, केपी सिंह संगठन मंत्री शिवानन्द द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अमित कुमार सक्सेना मौजूद रहे।

कैसलेश सुविधा का मिलेगा लाभ

लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को कैसलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाएगा। जिसके तहत प्रति वर्ष चार लाख रुपए तक के ईलाज की सुविधा मिलेगी। विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद द्वारा आयाजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इसकी घोषणा की है।

यह भी पढ़ेः Cricket League: मैदान में रनों की हुई बारिश, शैला देवी क्लब ने 131 रनों के साथ मारी बाजी