होटल हत्याकांड : खम्मनपीर बाबा के मजार पर चढ़ाई चादर, रात में की हत्या

16 दिसंबर को मनाया था आलिया का जन्मदिन, की थी लंबी उम्र की दुआ

होटल हत्याकांड : खम्मनपीर बाबा के मजार पर चढ़ाई चादर, रात में की हत्या

लखनऊ, अमृत विचार : नाका के होटल शरनजीत में मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद ने पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले। उसने बताया कि 31 दिसंबर की दोपहर को मां और चारों बहनों को लेकर चारबाग स्थित खम्मनपीर बाबा के मजार पर गया था। वहां उसने सभी से चादर चढ़वाई थी। वहां से वापस आया और रात में पांचों की हत्या कर दी।

पुलिस को अरशद ने बताया कि 18 दिसंबर को वह परिवार के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंचा था। पहले वहां पर चादर चढ़ाई। छोटी बहन आलिया टोकरी में चादर रखे थी। सभी बहुत खुश थे। चारों बहनें, मां और पिता की दरगाह के बाहर फोटो भी मोबाइल से ली थी। वहां चादर चढ़ाने के बाद सभी होटल पहुंचे। कई दिन वहां पर रुके। वहां हत्या का प्रयास किया पर सफल नहीं हो सका। इसके बाद सभी को लखनऊ घुमाने और खम्मनपीर की मजार पर चादर चढ़ाने की बात कहकर लाया। 31 की दोपहर सभी को खम्मनपीर की मजार ले गया। वहां पर चादर चढ़ाकर वापस आते समय कुछ जगह घूमने गये और रास्ते में परिवार के साथ खाया-पिया। होटल पहुंच देर रात अरशद ने तय योजना के तहत पिता बदर के साथ मिलकर पांचों का कत्ल कर दिया।

15 दिन पहले आलिया का मनाया था जन्मदिन

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसकी छोटी बहन आलिया का जन्मदिन 16 दिसंबर को था। उस समय सभी आगरा में थे। पिता मो. बदर ने जन्मदिन पर केक कटवाया था। पिता ने आलिया की लंबी उम्र की दुआ भी की थी। वहीं, हत्या के बाद अरशद द्वारा जारी वीडियो में बदर ही आलिया का मुंह दबाकर मारता दिख रहा है।

पुलिस को मिला अरशद व बदर के तीन मोबाइल

पुलिस के मुताबिक होटल के अंदर और अरशद के पास से कुल तीन मोबाइल मिला । सभी के काल डिटेल खंगाली जा रही है। इनमें से कुछ नए वीडियो मिले हैं, पुलिस अधिकारी इसकी जांच की जा रही है। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि तीनो मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इनमें कुछ वीडियो बस्ती वालों के खिलाफ बयान दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पिता-पुत्र बस्ती वालों के खिलाफ वीडियो बनाकर मोबाइल में रखे थे। यह उनकी साजिश का हिस्सा था। पुलिस अब तीनों मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है कि आरोपी पिता-पुत्र किन-किन लोगों से बात करते थे। कहीं ऐसा तो नहीं वारदात के पीछे किसी और का दिमाग हो। इस पहलू पर भी पुलिस टीम काम कर रही है।

आरोपी बदर की लोको चौकी के पास मिली लोकेशन

पुलिस के मुताबिक आरोपी बदर बुधवार सुबह लोको चौकी के पास बने एक सीसीटीवी कैमरे में नजर आया। फिर वह लापता हो गया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं तो उसका पता नहीं चल सका। नाका पुलिस ने स्टेशन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, पर कुछ सुराग नहीं लग सका। बदर की तलाश में चार टीमें लगी हैं। जीआरपी भी उसे तलाश रही है। लखनऊ पुलिस ने आगरा और संभल पुलिस से भी संपर्क किया है।

यह भी पढ़ें- होटल हत्याकांड : अरशद के बयानों में उलझी पुलिस, नहीं पता चली असली वजह

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा