STF में हिम्मत हो तो पैर में नहीं, सीने में मारकर दिखाए गोली, मंत्री ने दी एसटीएफ को चुनौती

STF में हिम्मत हो तो पैर में नहीं, सीने में मारकर दिखाए गोली, मंत्री ने दी एसटीएफ को चुनौती

लखनऊ, अमृत विचार। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने एसटीएफ को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उसमें हिम्मत हो तो पैर में नहीं, बल्कि सीने में गोली मारकर दिखाये। उन्होंने कहा कि एसटीएफ के दो लोगों ने उनके खिलाफ धरना दिलाकर प्रकरण को हवा दी, पर वे खुली किताब हैं, सरदार पटेल के बेटे हैं, किसी भी षडयंत्र से डरने वाले नहीं हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री गुरुवार को वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सबको पता है कि ‘खेल’ कहां से हो रहा है। एसटीएफ के जरिये उन पर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछड़ों के अधिकार की रक्षा करने की गलती की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे उनकी सुरक्षा करेंगे। किसी भी षडयंत्र को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने पहले ही कह रखा है कि उनकी व पत्नी केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की सम्पत्ति की जांच करा ली जाय। मालूम हो कि इस प्रकरण में बीते दिन विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने प्रकरण की एसआईटी से जांच कराने की मांग की थी।

हर षडयंत्र का दिया जाएगा जवाब: अनुप्रिया पटेल

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पार्टी के खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री आशीष पटेल के मन में पीड़ा थी, जिसे उन्होंने बैठक में साझा किया। उन्होंने कहा कि अपना दल के नेताओं पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। संघर्ष से तपकर चलने वाले लोग संघर्षों से नहीं डरते हैं।

यह भी पढ़ें- गलन-ठिठुरन बरकरार : गुनगुनी धूप के साथ पछुवा हवा ने बढ़ा दी ठंड....जाने कल का हाल

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा