मुरादाबाद : महिला ने पति-जेठ व दो बहनोई पर लगाया भांजी से दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

पाकबड़ा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

मुरादाबाद : महिला ने पति-जेठ व दो बहनोई पर लगाया भांजी से दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, पाकबड़ा। थाना क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति, जेठ और दो बहनोई पर उसकी भांजी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसने विरोध किया तो आरोपियों ने जिंदा जलाने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना पाकबड़ा के एक मोहल्ले में महिला अपने पति और बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है। उसकी बहन की 15 वर्षीय बेटी भी उसके साथ ही रहती है। पीड़िता के अनुसार 9 अक्तूबर 2024 को सुबह वह अपने बच्चों को लेकर बाजार में सामान खरीदने गई थी। घर में उसकी 15 वर्षीय भांजी और पति मौजूद था। आरोप है कि उसी समय महिला के पति ने डिलारी के पीपली उमरपुर अलियाबाद निवासी जेठ आजम अंसारी, ठाकुरद्वारा के रतूपुरा निवासी बहनोई शाहने आलम और बिजनौर जनपद के चांदपुर निवासी बहनोई सुल्तान को बुला लिया। उनके आने पर 15 वर्षीय भांजी सभी के लिए चाय बना रही थी। महिला का आरोप है कि उसी दौरान आजम अंसारी, शाहने आलम और सुल्तान ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

 पीड़िता ने महिला के पति से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसने मदद नहीं की। पीड़िता के अनुसार जब वह बाजार से लौटी तो भांजी बदहवास पड़ी थी। पूछने पर उसने रोते हुए आपबीती सुनाई। पीड़िता के अनुसार उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही तो सभी ने धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो जिंदा जला देंगे। बाद में पीड़िता ने मामले की शिकायत पाकबड़ा थाने पर की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में अर्जी लगा दी। मामले में कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए। थाना पाकबड़ा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

महिला ने भांजे पर लगाया छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अपनी बीमार बहन को देखने के लिए उसके घर गई महिला ने भांजे पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बड़ी बहन चंदन नगर में रहती है। महिला के अनुसार उसकी अनुसार बहन की तबीयत खराब चल रही थी। बीते मंगलवार को वह अपनी बहन का हाल जानने के लिए उसके घर गई थी। आरोप लगाया कि वहां दोपहर लगभग 3:00 बजे उसके भांजे ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोपी पीड़िता को खींच कर दूसरे कमरे में ले जाने लगा। विरोध करने पर हाथ-पैर और आंख पर नोच लिया। वाइपर से उसे पीटने लगा। भांजे ने धमकी दी कि तुमसे जो होता हो कर लो। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी। थाना सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कर ली गई है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : रैन बसेरों में जगह व इंतजाम, फिर भी कड़ाके की ठंड में खुले में सो रहे निराश्रित

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा