कासगंज: दूध फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी किसानों की फसलें कर रहा बर्बाद

नाला ओवर फ्लू होने से किसानों की 30 बीघा गेंहू की फसल में घुसा पानी

कासगंज: दूध फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी किसानों की फसलें कर रहा बर्बाद

कासगंज, अमृत विचार। दूध फैक्ट्री से छोड़ा गया केमिकल युक्त पानी किसानों की खेत में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहा है। सोमवार को छोड़े गए केमिकल युक्त पानी से नाला ओवर फ्लों होकर किसानों की फसलों में घुस गया। जिससे तीन किसानों की 30 बीघा गेंहू की फसल नष्ट हो गई। किसानों ने दूध फैक्ट्री के खिलाफ जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर कार्रवाई किए जाने और मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

सदर तहसील क्षेत्र के नगला भूड़ के किसान इन दिनों यहां मौजूद एक दूध फैक्ट्री से बेहद परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि दूध फैक्ट्री से रात में केमिकल का पानी नाले से अधिक मात्रा में छोड़ा जाता है। नाला ओवर फ्लो होकर किसानों के खेतों में भर जाता है। जिससे किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं। सोमवार को भी फैक्ट्री ने केमिकल का पानी अधिक मात्रा में नाले में छोड़ दिया। जिससे नगला भूड़ के तीन किसान मुकेश की 12 बीघा और किसान जय प्रकाश की 10 बीघा और किसान नेत्रपाल की 8 बीघा गेंहू, सरसों की फसल में पानी भर गया। जिससे किसानों की फसल खराब हो गई। वहीं किसानों ने शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन पर दूध फैक्ट्री पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। अब पीड़ित किसान शासन और प्रशासन से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वहीं पीड़ित किसानों ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम को इस मामले की शिकायत की है।

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा