कासगंज : मटर की रखवाली कर रहे किसान की सांप के डसने से मौत

किसान की मौत से परिजन में कोहराम, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव

कासगंज : मटर की रखवाली कर रहे किसान की सांप के डसने से मौत

कासगंज, अमृत विचार। कोतवाली ढोलना क्षेत्र के खैरपुर गांव में खेत पर मटर की रखवाली करते समय एक किसान को सर्प ने डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजन में कोहराम है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम पर भेजा है।

गांव खेरपुर निवासी 36 वर्षीय धर्म पाल के पुत्र रामजी रविवार को अपने मटर के खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी उनके पैर में सर्प ने डस लिया। जिसे वह बेहोश होकर खेत में गिर गए। जब वह देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन को चिंता हुई। परिजन जब खेत पर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। परिजन उन्हें वैद्य के पास ले गए। जहां उन्हें  मृत बता दिया गया। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो रो कर बुरा हाल था। जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मृत के शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत के बाद से उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें - कासगंज : हाईटेंशन विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे मजदूर की करंट से मौत

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक