संभल पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, हिंसा के पीड़ित परिवारों को दिए 5-5 लाख रुपये

संभल पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, हिंसा के पीड़ित परिवारों को दिए 5-5 लाख रुपये

संभल। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की ओर से 5-5 लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे की अगुवाई में ये प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि हम पहले आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नही दिया गया। इसके अलावा माता प्रसाद ने कहा कि जो मुकदमे सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर दर्ज कराए गए हैं, वो पूरी तरह से गलत हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा संभल हिंसा में मरने गये लोगों से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद के चेक सौंपने के लिए भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता विरोधी दल विधानसभा माता प्रसाद पांडे,नेता विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव,मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक, संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क, कैराना की सांसद इकरा हसन, मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा,संभल के विधायक इकबाल महमूद, कांठ के विधायक कमाल अख्तर,असमोली की विधायक पिंकी यादव व सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी सोमवार दोपहर को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पहुंचे। संभल हिंसा में मरने वाले लोगों के परिजनों को भी यहीं पर बुलाया गया था। 


पुलिस प्रशासन के आंकड़े के अनुसार हिंसा में चार लोगों की मौत की बात कही गई थी लेकिन सपा नेताओं ने पांच की मौत का दावा करते हुए पांचों के परिजनों को यहां बुलाया था। सपा नेताओं ने मृतक अयान की मां नफीसा,मृतक बिलाल अंसारी के पिता मौहम्मद हनीफ,मृतक रूमान की मां शबीना बेगम,मृतक नईम की मां तहजीब व मृतक मौहम्मद कैफ के पिता मौहम्मद हुसैन को पार्टी की तरफ से भेजे गए पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। इस दौरान सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क,गुन्नौर के सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव,फिरोज खां,सईद अख्तर इसराइली,चौधरी नदीम सहित सपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। सपा के शिष्टमंडल के आगमन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। सीओ अनुज कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ वहां मौजूद रहे।

संभल हिंसा में मरने वाले परिवारों को आर्थिक मदद देने आये सपा शिष्टमंडल में शामिल विधानसभा के नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार को मुसलमान के प्रति संवेदना नहीं है। यह दाऊद इब्राहिम को तो जानते हैं लेकिन अशफाक उल्ला खान,अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उस्मान को नहीं जानते। इनके मन में सद्भावना नहीं है, बल्कि जातीय विषमता पैदा करने की सोच है। अपनी राजनीति सफल करने के लिए हिंदू- मुसलमान में खटास पैदा करने का काम किया जा रहा है।

संभल में पुलिस कानून को हाथ में लेकर कर रही काम : लाल बिहारी यादव
विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने संभल हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संभल में पुलिस कानून को अपने हाथ में लेकर काम कर रही है। संभल में पत्रकारों से बातचीत में लाल बिहारी यादव ने कहा कि संभल में एक ही घटना को लेकर पुलिस ने सात अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। जो मुकदमे दर्ज किए गए उसमें कुछ लोगों को नामजद कर एक मुकदमे में सात सौ से हजार तक की संख्या में लोगों को अज्ञात के नाम से दर्ज कर दिया गया। मतलब यह है कि पुलिस जिसको चाहे उसका उत्पीड़न करे। पुलिस ने तब भी उत्पीड़न किया और अभी पुलिस उत्पीड़न कर रही है। पुलिस के भय से लोग अपने घर में नहीं सो पा रहे हैं। 

ये भी पढे़ं ; संभल हिंसा के पीछे कौन, अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची पुलिस...पुलिस अधीक्षक ने जारी किया बयान

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा