कासगंज : नील गाय टकराने से लोडर टेंपो पलटा, एक युवक की मौत...कई घायल

लोडर में सवार एक दर्जन लोग हुए घायल, 4 अस्पताल में भर्ती

कासगंज : नील गाय टकराने से लोडर टेंपो पलटा, एक युवक की मौत...कई घायल

गंजडुंडवारा/कासगंज, अमृत विचार। विकास खंड पटियाली क्षेत्र के नगला पोपी के समीप एक लोडर टेंपो से नील गाय टकरा गई। जिससे लोडर टेंपो पलट गया और उसमें सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। एक युवक की अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। घायलों में चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शेष लोगों मामूली चोट लगने के कारण निजी चिकित्सक के यहां दिखाकर घर चले गए।

गंजडुंडवारा और सहावर कस्बा के व्यापारी शमसाबाद साप्ताहिक बाजार से बृहस्पतिवार की रात्रि सामान लेकर वापस आ रहे थे। जब उनका लोडर टेंपो पटियाली क्षेत्र के गांव पोपी नगला के समीप पहुंचा तो नीलगाय ने लोडर टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे लोडर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। उसमें सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में मोहल्ला मंसूर निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद जुबैर पुत्र अब्दुल माबूद, 25 वर्षीय इमरान पुत्र अब्दुल माबूद, थाना रोड निवासी 45 वर्षीय नईम अख्तर पुत्र मोहम्मद इदरीश, सहावर निवासी 20 वर्षीय नाजिम पुत्र नसीम, 32 वर्षीय आदिल हुसैन पुत्र सलीम गंभीर घायल हो गए। जबकि शेष लोगों को मामूली चोंटे आईं। गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल से नईम अख्तर की स्थिति गंभीर  देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: 6 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, फंदे से लटक कर दे दी जान