Bareilly: पूरे साल दौड़ता रहा रिश्वतखोरी का करंट, कई JE-SDO और कर्मचारियों पर लगा दाग

Bareilly: पूरे साल दौड़ता रहा रिश्वतखोरी का करंट, कई JE-SDO और कर्मचारियों पर लगा दाग
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: साल 2024 खत्म होने में पांच दिन बाकी हैं, लेकिन बिजली विभाग में पूरे साल भ्रष्टाचार की लाइन पर रिश्वत का करंट दौड़ता रहा। कई जेई, एसडीओ और कर्मियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा। जनवरी में एंटी करप्शन की टीम ने सुभाषनगर में जेई और संविदा कर्मी को रिश्वत लेते पकड़ा था। दिसंबर में दो अवर अभियंताओं को काम में लापरवाही के मामले में निलंबित किया गया।

केस 1
26 जनवरी 2024 को सुभाषनगर सब स्टेशन के जेई सूरजपाल और संविदा कर्मी नरेंद्र रावत को बिजली चोरी का डर दिखाकर 25 हजार रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एसडीओ आरजे वर्मा के कहने पर रिश्वत लेने का एक ऑडियो मिलने के बाद नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

केस 2
2 फरवरी को शाहदाना सब स्टेशन पर एनओसी देने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए संविदा कर्मी अरविंद को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह एसडीओ गौरव शर्मा के कहने पर उपभोक्ता से पैसे ले रहा था। जिसके बाद एसडीओ को भी मुकदमे में नामजद किया था।

केस 3
ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम डिवीजन के नदोसी सब स्टेशन पर तैनात जेई आबिद हुसैन ने निजी नलकूप के कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ता से 30 हजार रुपये मांगे थे। 16 अक्टूबर 2024 को एंटी करप्शन की टीम ने जेई को सब स्टेशन से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जेई को निलंबित कर जेल भेज दिया गया था।

केस 4
बिजली चोरों को पैसे लेकर छोड़ने के मामले में अधीक्षण अभियंता ने किला सब स्टेशन के जेई सुधीर कुमार और टीजी टू सूरजपाल को 29 अक्टूबर को निलंबित किया था। साथ ही मामले में संविदा कर्मचारी फुरकान उर्फ गुड्डे की संविदा समाप्त कर दी थी।

केस 5
सनसिटी सब स्टेशन पर बिना पाइप और कम केबल डालने के मामले में ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया था। शिकायत पर मुख्य अभियंता रणविजय सिंह ने 8 अक्टूबर को जेई अनिल कुमार को निलंबित किया था।

नए साल पर नई व्यवस्था के साथ सब स्टेशन की सौगात
उम्मीदें 2025: नए साल में उपभोक्ताओं को नई व्यवस्था के साथ सब स्टेशन की सौगात मिलेगी। पावर कारपोरेशन ने शहरी क्षेत्र में नई व्यवस्था के तहत अधिशासी अभियंताओं को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी है। इससे पहले एक ही अधिशासी अभियंता आपूर्ति, नए कनेक्शन, 11 और 33 केवी लाइन का काम देखता था। अब नए कनेक्शन जारी करने, राजस्व वसूली आदि का कार्य अलग-अलग अधिशासी अभियंता देखेंगे।

सुभाषनगर में ट्रांसमिशन तैयार, पवन विहार में सब स्टेशन का काम शुरू
सुभाषनगर क्षेत्र में बिजली संकट दूर करने के लिए 220 केवी का ट्रांसमिशन बनाया गया। जहां से सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, सरायतल्फी, किला सब स्टेशन पर लाइन जाएगी। जिससे कटौती और फाल्ट से राहत मिलेगी। वहीं, पवन विहार में सब स्टेशन का निर्माण शुरू हो चुका है। दावा है कि निर्माण मार्च तक पूरा हो जाएगा, जिससे हरूनगला और जगतपुर क्षेत्र की आपूर्ति बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फिर चली ट्रेन, रेलवे ने किया था कैंसिल...यात्रियों को राहत

ताजा समाचार

मुक्केबाज पॉल बाम्बा का 35 वर्ष की आयु में निधन, 21 दिसंबर को जीता था डब्ल्यूबीए गोल्ड क्रूजरवेट खिताब
पीलीभीत: मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के परिवार वालों के भी होंगे बयान
पीलीभीत: जानिए विदेशी नंबरों से कॉल कर आतंकियों ने किससे मांगी थी दस लाख की रंगदारी 
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर राहुल ने उठाए सवाल तो नड्डा ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस ‘घटिया राजनीति’ कर रही
मुरादाबाद: आकांक्षा लगने लगी थी बोरिंग तो लिव इन पार्टनर ने उस्तरा से गला रेतकर छुड़ा लिया पीछा
महाकुंभ 2025: युद्ध, शांति और समन्वय का प्रतीक है वैष्णव संप्रदाय का धर्मध्वजा