Fatehpur Theft: ज्वेलरी शाॅप का ताला तोड़ लाखों की चोरी...दुकान खोलने पहुंचे पीड़ित के उड़े होश, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस
फतेहपुर, अमृत विचार। ललौली थानाक्षेत्र के मुत्तौर गांव में स्थित एक ज्वेलरी शाॅप की दुकान में देर रात चोर ताला तोड़कर लाखों के जेवरात उड़ा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दतौली गांव निवासी राजू सोनी की मुत्तौर गांव में ज्वेलरी की शाॅप संचालित करता था। देर शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। उसी दौरान देर रात चोरों ने शाॅप का ताला तोड़ लाखों के जेवरात सहित नगदी उठा ले गए। सुबह लोगों ने शाॅप का ताला टूटा देख मामले की जानकारी राजू को दी। दुकान में चोरी होने की खबर सुन राजू के होश उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजू ने दुकान का ताला टूटा देख तो होश उड़ गए।
जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपड़ोस की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पीड़ित ने बताया कि दुकान में रखें लाखों रुपये के जेवरात व कुछ नगदी चोर उठा ले गए है। चोरों ने करीब सात से आठ लाख रुपये के चोरी की है।
वहीं ज्वेलरी शाॅप की दुकान में चोरी से पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल गई है। जबकि जिस मार्ग में स्थित दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वह सबसे ज्यादा चलने मार्ग है। वहीं इस चोरी के बाद क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है।