अयोध्या: फीडर खराबी से अंधेरे में रही 20 हजार की आबादी 

गुरुवार शाम से कई इलाकों की गुल रही बिजली 

अयोध्या: फीडर खराबी से अंधेरे में रही 20 हजार की आबादी 
अयोध्या : तारुन उप केन्द्र में स्थापित फीडर में आई थी दिक्कत

तारुन/अयोध्या, अमृत विचार। फीडर में आई खराबी के कारण कई गांव के लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। जिसके चलते करीब 20 हजार की आबादी अंधेरे में रही। मामला विद्युत उपकेंद्र तारुन का है। जहां गुरुवार की शाम लगभग 6:00 बजे अचानक उपकेंद्र का बेलगरा फीडर बंद हो गया। जिससे बेलगरा खास, महमदपुर, कनपुरिया, धारूपुर, सहसीपुर, करनाईपुर, चौहान का पुरवा गांवों के उपभोक्ता 15 घंटे तक अंधेरे में रहने को विवश रहे।

बिजली गुल हो जाने से सबसे बड़ी समस्या परीक्षार्थियों और मोबाइल चार्ज को लेकर झेलनी पड़ी। उपभोक्ताओं ने इसकी जानकारी संबंधित लाइनमैन को मोबाइल फोन से व विद्युत उपकेंद्र पर तुरंत अवगत करा दिया गया। लेकिन यहां तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन शिवनाथ  शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे पहुंचकर फीडर के लाला का पुरवा गांव के पास हाई वोल्टेज के कारण उड़े जंफर को बनाकर ठीक किया तब जाकर विद्युत आपूर्ति बहाल हुई।

जयप्रकाश वर्मा, अजय भारती, रामभवन वर्मा, रामकेवल, सुभाष उपाध्याय, आनंद कुमार श्रीवास्तव, राजेश निषाद आदि उपभोक्ताओं का आरोप है कि अक्सर यह समस्या होती रहती है। उपकेंद्र के जेई रंजीत कुमार पटेल ने बताया कि खराबी दूर करा आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में दिगंबर अखाड़ा में संत का मिला शव