चारबाग बस अड्डे पर अमेठी, हैदरगढ़ एआरएम में तनातनी, आपत्ति जताते हुए एकाधिकार का आरोप

चारबाग बस अड्डे पर अमेठी, हैदरगढ़ एआरएम में तनातनी, आपत्ति जताते हुए एकाधिकार का आरोप

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सड़क परिवहन निगम के चारबाग बस अड्डे से रोडवेज बसों में यात्रियों को बैठाने को लेकर दो एआरएम में तनातनी हो गई है। अमेठी डिपो के एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) ने चारबाग बस स्टेशन पर निर्धारित समय के बावजूद हैदरगढ़ डिपो की बसें खड़ी होने पर आपत्ति जताते हुए एकाधिकार का आरोप लगाया। साथ ही हैदरगढ़ डिपो के चालकों, परिचालकों द्वारा अमेठी डिपो के चालकों, परिचालकों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया।

इस संबंध में हैदरगढ़ डिपो के एआरएम को पत्र लिखकर चारबाग बस स्टेशन पर अमेठी डिपो को प्राप्त समय पर हैदरगढ़ डिपो की बसों को न लगाने का अनुरोध किया। अमेठी डिपो के एआरएम ने हैदरगढ़ डिपो के एआरएम को पत्र लिखकर कहा कि चारबाग बस स्टेशन के प्लेटफार्म के 01 से 11 सिर्फ हैदरगढ़ डिपो की बसें खड़ी होती है। साथ ही परिसर में भी हैदरगढ़ डिपो की बसें खड़ी रहती है। अमेठी डिपो की बसों को किसी भी नंबर पर जगह नहीं दिया जाता है। एआरएम के मुताबिक चारबाग बस स्टेशन से 150 किलोमीटर की परिधि में संचालित होने वाली बसों का संचालन होता है। इसके बावजूद हैदरगढ़ डिपो की बसें गोरखपुर, वाराणसी आदि स्थानों के लिए संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि चारबाग से 150 किलोमीटर की परिधि में अमेठी डिपो की बसों को समय क्यों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि जो समय निर्धारित है। उस वक्त हैदरगढ़ डिपो की बसें क्यों लग रही है। यह दर्शाता है कि आपका बस स्टेशन पर एकाधिकार है। इससे कई बार चारबाग बस स्टेशन पर अमेठी डिपो और हैदरगढ़ डिपो के चालकों, परिचालकों में झगड़ा होता है। इससे निगम की छवि धूमिल होती है। साथ ही यात्रियों को दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि चारबाग बस स्टेशन पर अमेठी डिपो के निर्धारित समय पर हैदरगढ़ डिपो, उपनगरीय की बसों को न लगने दिया जाए ।

यह भी पढ़ेः Year Ender 2024: हादसों से भरा रहा साल 2024, हावी रही राजनीति, भ्रष्टाचारियों पर कसा गया शिकन्जा

ताजा समाचार

Kanpur: दुश्वारियों के जख्म पर सिर्फ मेट्रो का मलहम, शहर के प्रमुख बाजारों से जुड़े पांच नए स्टेशनों से उपलब्ध होगी यात्री सेवा
प्रयागराज में बड़ा हादसा: टॉवर गिरने से कई मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर
Kanpur में नए साल पर हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल: डीसीपी बोले- नशे की हालत में वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई
ओपी राजभर के वायरल वीडियो पर पार्टी ने दी सफाई, कहा- बदनाम करने के लिए बनाया गया फेक Video
Nitish Kumar Reddy story : एक मध्यमवर्गीय परिवार के बलिदान की मिसाल हैं नीतीश रेड्डी
कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने: कुतिया को दूध पिलाया तो महिला ने फोड़ा सिर, गाली-गलौज कर लाठी से पीटा