Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह एक झलक, इकोनॉमिक्स के छात्र से प्रधानमंत्री तक का सफर

Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह एक झलक, इकोनॉमिक्स के छात्र से प्रधानमंत्री तक का सफर

नई दिल्ली। आर्थिक सुधारों के जनक और दस वर्ष तक देश की कमान संभालने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। पेश है नौकरशाही और राजनीति में उनके पांच दशक के करियर की एक झलक: 

1954: पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की। 
1957: कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इकॉनमिक्स ट्रिपोस (तीन वर्षीय डिग्री प्रोग्राम)। 
1962: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी.फिल। 
1971: वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में भारत सरकार में शामिल हुए। 
1972: वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त हुए। 
1980-82: योजना आयोग के सदस्य।
1982-1985: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर।
1985-87: योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
1987-90: जिनेवा में दक्षिण आयोग के महासचिव। 1990: आर्थिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त हुए। 
1991: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष नियुक्त हुए। 
1991: असम से राज्यसभा के लिए चुने गए और 1995, 2001, 2007 और 2013 में फिर से चुने गए। 
1991-96: पी वी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री। 
1998-2004: राज्यसभा में विपक्ष के नेता। 2004-2014: भारत के प्रधानमंत्री। 

यह भी पढ़ें:-मेलबर्न टेस्ट: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सम्मान में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बांह पर बांधी काली पट्टी

ताजा समाचार

नए साल में पर्यटकों को मिलेगा शानदार उपहार: इटावा सफारी पार्क में लगाई जाएंगी एक दर्जन बसें
Kanpur: सौर ऊर्जा के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे ग्राम प्रधान, सूर्यघर मुफ्त योजना के तहत सोलर मॉडल विलेज स्कीम की देंगे जानकारी
अगर सरकारी कर्मचारियों पर किया हमला तो होगी सख्त कार्रवाई, पवन कल्याण ने नेताओं को दी चेतावनी
कानपुर में चर्चित उद्योगपति को फाेन पर मिली धमकी: कॉलर ने कहा- अगर आपको व्यापार ठीक से करना है...रुपये देने होंगे, विरोध करने पर धमकी भी दी
'महिला सम्मान योजना' से घबराई BJP, जांच के आदेश पर भड़के केजरीवाल
Health Alert: खुद से कर सकते हैं स्किन कैंसर की जांच, जानें क्या हैं नियम, रिसर्च में हुआ खुलासा