पीलीभीत: 15 राउंड फायरिंग में ढेर हुए थे तीन खालिस्तानी आतंकवादी, पुलिस पर की थी 29 राउंड फायरिंग

पीलीभीत: 15 राउंड फायरिंग में ढेर हुए थे तीन खालिस्तानी आतंकवादी, पुलिस पर की थी 29 राउंड फायरिंग

पीलीभीत, अमृत विचार : पंजाब की पुलिस चौकी में ग्रेनेड से हमला करने के बाद पूरनपुर में आकर छिपे तीनों खालिस्तानी आतंकियों को पीलीभीत और पंजाब पुलिस के संयुक्त एनकाउंटर में 23 दिसंबर की सुबह ढेर कर दिया गया था। इस मुठभेड़ में पहले आतंकी और फिर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी कई फायर किए गए थे। पुलिस एफआईआर के अनुसार आतंकियों की ओर से घेराबंदी होने पर 29 राउंड फायरिंग की गई थी। जिसमें दो इंस्पेक्टर बाल बाल बच गए थे। फिर पुलिस की 15 राउंड  फायरिंग में तीन आतंकी ढेर हो गए।

बता दें कि  गुरदासपुर (पंजाब) के थाना करानौल क्षेत्र की पुलिस  चौकी बख्शीवाल पर 18 दिसंबर को हैंडग्रेनेड से हमला करने के बाद तीन खालिस्तानी आतंकी गुरदासपुर जनपद के निवासी गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और जसनप्रीत सिंह  (18)  पूरनपुर में आकर छिप गए थे। जिनका पंजाब पुलिस लगातार पीछा कर रही थी। पुलिस कर्मियों की मानें तो सोमवार को सुबह 4:35 बजे कलानौर थाने की पुलिस ने तीनों आतंकियों के पूरनपुर में होने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद उनकी सुरागरसी शुरु हो गई थी। 

पूरनपुर के खमरिया तिराहे पर तैनात पुलिस बल ने सुबह थाना पुलिस को एक बाइक पर तीन युवकों के भागने की सूचना थी। इसके बाद पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरु कर दी। खुद को पुलिस से घिरा देखकर आतंकियों ने पुलिस टीम पर  फायरिंग करना शुरु कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की। एसपी अविनाश पांडे भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकवादियों पर फायरिंग करते हुए आगे बढ़े।

 बाइक सवार आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार  इस एनकाउंटर में एसपी अविनाश  पांडे की ओर से सरकारी असलहा से दो फायर किए थे। जबकि पंजाब पुलिस की ओर से चार गोलियां चलाई गई। वहीं कोतवाल पूरनपुर नरेश त्यागी ने एक, माधोटांडा इंस्पेक्टर अशोकपाल ने दो गोलियां चलाई।  इतना ही नहीं घायल होने वाले सिपाही सुमित राठी ने एक फायर किया था। पुलिस की ओर से कुल 15 राउंड की फायरिंग में तीनों आतंकी ढेर हुए थे।  

घेराबंदी के दौरान खालिस्तानी आतंकियों ने आतंकियों ने 13 गोली 7.62 बोर, नौ 0.9 एमएम और सात 09 एमएम की गोली पुलिस पर चलाई थी। जिसमें इंस्पेक्टर माधोटांडा अशोकपाल और इंस्पेक्टर नरेश त्यागी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी थी। एक गोली पूरनपुर पुलिस की गाड़ी के शीशे में लगी थी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 

ताजा समाचार

पूरे होंगे सपनेंः 60 हजार परिवारों को आशियाना, महाकुंभ में होगी घोषणा
Manmohan Singh के बॉडीगार्ड रहे मंत्री असीम अरुण ने बताया, क्यों बीएमडब्ल्यू छोड़ मारुति 800 पसंद करते थे मनमोहन सिंह
Bareilly: प्रोजेक्ट पर हुए करोड़ों खर्च, फिर भी धरातल पर नहीं उतरे...टेंडर लेने को तैयार नहीं कंपनी
Manmohan Singh Death Live: कल राजघाट पर होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी बोले- मनमोहन सिंह के निधन ने गहरी पीड़ा पहुंचाई
रामपुर : पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, मौसम वैज्ञानिक जता रहे बारिश का अनुमान
Health News: ठंडी में गुड़, तिल, अलसी मूंगफली का करना चाहिए सेवन, बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण