लखीमपुर खीरी : गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दबने से युवक की मौत
धौरहरा/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ईसानगर के बेती सहदेव गांव से गन्ना भरकर लालजीपुरवा क्रेशर जा रहा एक ट्रैक्टर ट्राली धौरहरा धर्म कांटे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे एक युवक की उसके नीचे दबने से मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव बेती सहदेव निवासी मिहीलाल (19) पुत्र अवध राम ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना भरकर लालजीपुरवा क्रेशर पर बेचने जा रहा था। ट्रैक्टर उसका चचेरा भाई आलोक चला रहा था। आलोक ने बताया कि वह गन्ना तुलवाने के लिए धौरहरा स्थित धर्म कांटे पर मुड़ा तो इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से मिहीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक आलोक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया है। उधर हादसे में मौत होने की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिजन व तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : गौशाला के केयर टेकरों को नहीं मिला मानदेय, कैसे चले काम