बैंक का लॉकर काटने वाला Mastermind गाजीपुर से गिरफ्तार : Police Encounter के दौरान हुआ था फरार

बैंक का लॉकर काटने वाला Mastermind गाजीपुर से गिरफ्तार : Police Encounter के दौरान हुआ था फरार

अमृत विचार, गाजीपुर/लखनऊ : चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के 42 लॉकर काटने वाले आपराधिक योजना (Mastermind) विपिन वर्मा को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) मारे गए सन्नी दयाल के साथ विपिन वर्मा भी मौजूद था, लेकिन मौका पाते ही वह भाग निकला था। पुलिस विपिन की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। बुधवार को गाजीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे मदनपुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने  315 बोर का तंमचा, एक जिंदा कारतूस और 06 हजार की नकदी भी बरामद की है। हालांकि, इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर काटने के मामले में दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके है। जबकि 04 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्त में आए बदमाशों की निशानदेही पर विपिन वर्मा और मिथुन की पहचान हुई है। फिलहाल, मिथुन की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

गौरतलब है कि 22 दिसम्बर को लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र अंतर्गत इंडियन ओवरसीज बैंक में कुछ बदमाशों ने 42 लॉकर काट दिया था। जांच में बदमाशों का कनेक्शन गाजीपुर जनपद से भी मिला था। इसके आधार पर पुलिस ने चार बदमाशों की गिरफ्तारी की। उनकी निशानदेही पर Mastermind विपिन वर्मा का नाम सामने आया। गाजीपुर के जमानियां प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि बुधवार को वह पुलिस टीम के साथ मदनपुरा में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक संदिग्ध युवक स्टेशन की तरफ जाता दिखाई पड़ा। रोकने पर आरोपित पुलिस को चकमा देने के लिए भागने लगा। हालांकि, घेरा बंदी कर पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर वह इधर-उधर की बातें कर पुलिस का ध्यान अपनी तरफ से भटकाने लगा। इस पर पुलिस का शक उस पर गहराता चला गया। सख्ती बरतने पर वह टूट गया।

फिर उसने चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़ने और वहां से लाखों के कीमती सामान लूटने में शामिल होने की बात बताई। आरोपित ने अपने पहचान मूलरुप से सीतापुर जनपद के चुरुवा निवासी विपिन वर्मा के रूप में की। आरोपित ने बताया कि उसने अपने छह साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विपिन पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। वह इंदिरानगर थानाक्षेत्र अंतर्गत तकरोही में एक किराये के मकान में रहता था। वहीं, बिहार के लखीसराय के जानकीडीह निवासी साथी मिथुन भी शामिल था, जो फरार है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि विपिन पर आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

पुलिस की मानें तो, लॉक काटने वाले गिरोह में कुल 07 बदमाश शामिल थे। 24 घंटे के भीतर दो बदमाशों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। पहला एनकांउटर सोमवार को लखनऊ में रात 12:30 बजे हुआ था। इसमें सोबिंद कुमार की मौत हो गई थी। जबकि, गाजीपुर जनपद में दूसरा एनकाउंटर हुआ था। इसमें सन्नी दयाल की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि, कैलाश, अरविंद, बलराम और विपिन वर्मा की गिरफ्तारी की गई है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : असलहा लेकर घर में घुसे बदमाशों ने दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूटे गहने