Kannauj में ऑपरेशन के दौरान सिल दी प्रसूता की आंत, हालत बिगड़ी, परिजनों ने कानपुर में पीड़िता का कराया दूसरा ऑपरेशन
सौरिख, कन्नौज, अमृत विचार। जिले के विभिन्न इलाकों में पंजीकृत के साथ अपंजीकृत निजी अस्पताल भी संचालित हैं। कई में तो मानक नहीं तो तमाम में प्रशिक्षित डॉक्टर या सर्जन भी नहीं हैं। ऐसे में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे ही एक मामले में बिधूना रोड पर संचालित एक निजी अस्पताल में पिछले माह ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की आंत सिलने का आरोप लगा है। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोबारा ऑपरेशन कराना पड़ा। अब ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है।
औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के पुर्वा चौहानन गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 नवंबर को गर्भवती पुत्रवधू रजनी पाल पत्नी रचित पाल को कस्बा के बिधूना रोड पर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन से उसे बेटी हुई थी। आरोप है कि सर्जन ने ऑपरेशन के दौरान पुत्रवधू की आंत सिल दी। डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद ही उसकी हालत लगातार बिगड़ने लगी।
कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सही हो जाने की बात कहते हुए वापस कर दिया गया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने आपरेशन करने वाले डॉक्टर द्वारा लापरवाही से आंत सिलने की जानकारी दी। इससे परिजन स्तब्ध रह गए। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। अस्पताल संचालक हरेंद्र सिंह पाल ने बताया कि महिला के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।