Lucknow News : असलहा लेकर घर में घुसे बदमाशों ने दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूटे गहने
मलिहाबाद, अमृत विचार : मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत माधौपुर गांव में मंगलवार देर रात करीब 02 बजे मकान के मेनगेट का ग्रिल तोड़कर कमरे में घुसे बदमाशों ने दम्पत्ति को गन प्वाइंट पर रख लिया। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर बदमाश लाखों की ज्वैलरी व नकदी लूट कर भाग निकले। अगली सुबह दम्पत्ति ने स्थानीय कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र साहू के मुताबिक, माधौपुर गांव निवासी निर्मल कुमार सपरिवार रहते हैं। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार रात वह परिवारिक सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब दो बजे एक बदमाश में मेनगेट की ग्रिल तोड़कर घर में घुस आया। इसके बाद उसके दो साथी भी घर में दाखिल हो गए। जिसके बाद बदमाश उसके कमरे में आकर अलमारी का लॉक तोड़ने लगे। तभी पीड़ित और उनकी पत्नी की आंख खुल गई। उसके बाद बदमाशों ने पीड़ित को गन प्वांइट पर रख लिया।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी देते हुए अलमारी में रखी 07 लाख की ज्वैलरी और 10 हजार की नकदी लूट ली। उसके बाद बदमाश घर के पीछे के दरवाजे से भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगा। उनका शोर सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से निकल आए। जिसके बाद पीड़ित ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए मलिहाबाद कोतवाली में तहरीर दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मौका-मुआयना किया। बावजूद इसके बदमाशों का कहीं सुराग नहीं मिला। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला चोरी से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस ने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी : अपहरण के बाद बच्ची की हत्या, बोरे में मिली लाश