एक नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार: कानपुर में रियल स्टेट कारोबारी व डंपर संचालक से लूटी थी कार, कई आरोपी अभी भी फरार
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी में सरेराह हुईं रियल स्टेट कारोबारी और डंपर संचालक से हुई कार लूटों का खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया। पुलिस टीम के हाथ एक नाबालिग समेत पांच आरोपी लगे हैं। वहीं, गैंग के चार मास्टरमाइंड व सरगना अभी भी फरार चल रहे हैं। इन वारदातों में लूटी गई कार पुलिस ने बरामद की है। इसमें से एक कार को बेच दिया गया था। लुटेरों के पास से तमंचा और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये। यह आरोपी रेकी करने के बाद वारदातों को अंजाम देते थे।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटनाओं के खुलासे के लिए चार टीमें लगीं थीं, जिसमें करीब 12 सदस्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि चकेरी के रामादेवी फ्रेंड्स कालोनी में 17 दिसंबर की रात घर लौट रहे रियल स्टेट कारोबारी आदेश कुमार गुप्ता से पता पूछने के बहाने आरोपियों ने कार रोक ली और मारपीकट करते हुए कार लेकर भाग निकले।
फिर 21 दिसंबर की रात चकेरी मोड़ हाईवे पर डंपर संचालक कारोबारी सोनू सिंह से मारपीट कर कार और 62 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस टीम ने चकेरी एयरपोर्ट के पास से पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान चकेरी संजीव नगर का अभिषेक सिंह,आकाश सिंह,चौबेपुर घाघपुर का सचिन पटेल,महाराजपुर भदासा का मोहित तिवारी और एक नाबालिग के रूप में हुई है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि वारदात में शामिल मास्टरमाइंड समेत चार लुटेरों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।