MP को मिली बड़ी सौगात, PM मोदी ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की रखी आधारशिला...मिलेगी ये खास सुविधा
खजुराहो(मप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट को भी ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया। केंद्रीय जलशक्ति सी.आर. पाटिल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोदी को क्रमशः बेतवा और केन नदियों के जल से भरे दो कलश सौंपे, जिन्हें मोदी ने महत्वाकांक्षी परियोजना की सांकेतिक शुरुआत करते हुए परियोजना के एक मॉडल पर डाला।
अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के दस जिलों के करीब 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर कुल 44,605 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना से 2,000 गांवों के करीब 7.18 लाख किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। इससे 103 मेगावाट जलविद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा होगी।
PM Shri @narendramodi lays foundation stone of Ken-Betwa River Linking National Project in Khajuraho, Madhya Pradesh. #केन_बेतवा_लिंक_परियोजना https://t.co/Mobi7HJ8Wg
— BJP (@BJP4India) December 25, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर उनकी स्मृति में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी किया। तत्कालीन वाजपेयी सरकार ने सिंचाई जरूरतों के साथ-साथ बाढ़ से निपटने के लिए नदियों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा था। प्रधानमंत्री मोदी ने खजुराहो कार्यक्रम में 437 करोड़ रुपये की लागत से 1,153 अटल ग्राम सेवा सदनों के निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में किया जा सकता है गिरफ्तार: केजरीवाल का दावा