ACP मो.मोहसिन खान पर एक और FIR दर्ज: कानपुर में IIT छात्रा ने यौन शोषण का लगाया था आरोप, SIT को सौंपे साक्ष्य
कानपुर, अमृत विचार। यौन शोषण का शिकार हुई आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने आरोपी एसीपी मो.मोहसिन खान और उनके साथियों पर उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। एसीपी के खिलाफ दूसरी रिपोर्ट भी दर्ज की गई। पीड़िता ने एसआईटी को सारे साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं जिन्हें विवेचना में शामिल किया गया है।
हाईकोर्ट ने आईआईटी की छात्रा से यौन शोषण के मामले में आरोपी एसीपी मो.मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने पुलिस अफसरों से संपर्क कर कहा है कि एसीपी और उनके साथी उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे हैं। दोनों के बीच की चैट वायरल हो रही है, इससे वह बड़ी आहत है। वह अवसाद में रहने लगी है। ऐसा होता रहा तो वह खुद को खत्म कर लेगी। उसके पास यौन शोषण के सारे साक्ष्य हैं, जिसे वह कोर्ट में पेश करेगी। जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी।
उधर, मामले की जांच कर रही एसआईटी ने आईआईटी के दो गार्ड, एक प्रोफेसर और पीड़िता के सहपाठी के बयान दर्ज किए हैं। इन सभी ने छात्रा और एसीपी के संबंधों के बारे में बताया है। दूसरी ओर एसआईटी ने फोरेंसिक विभाग को रिमांडर भेजकर जल्द रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें- कानपुर के चमनगंज में अधेड़ को दिया धक्का...ईंट से टकराकर हुई मौत: मृतक महिला से कर रहा था गाली-गलौज, पति पर FIR दर्ज