Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे व धुंध में छिपे सिग्नल, 29 ट्रेनें लेट, सैकड़ों यात्रियों ने अपने टिकट कराए रद्द, देखें- पूरी लिस्ट
कानपुर, अमृत विचार। कोहरे के कारण विभिन्न रूटों की 29 से ज्यादा ट्रेनें लेट रहीं। कई ट्रेनें 8 से 12 घंटे तक लेट रहीं। सैकड़ों यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कराए। सुबह कोहरे के कारण प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को भी आउटर पर सिग्नल नहीं दिखाई दे रहा था। सुबह 11 बजे के बाद दृश्यता कुछ साफ हुई, लेकिन शाम को फिर सिग्नल धुंध में गायब हो गए।
दिल्ली रूट पर गाजियाबाद से जसवंतनगर के बीच कोहरे की वजह से ट्रेन संचालन प्रभावित रहा। 560 से अधिक यात्रियों ने टिकट रद्द कराए, वहीं कुछ यात्रियों को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों में भेजा गया। 02398 आनंद विहार गया स्पेशल तीन घंटे, 03309 धनबाद जम्मू तवी स्पेशल 3 घंटे, 02394 नई दिल्ली पटना स्पेशल 4 घंटे, 05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 7 घंटे, 02563 नई दिल्ली बरौनी स्पेशल 8:30 घंटे लेट रही।
इसी तरह 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 4 घंटे, 15658 ब्रह्मपुत्र मेल ढाई घंटे, 09190 कटिहार मुंबई स्पेशल 3:30 घंटे, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12597 गोरखपुर मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट रही। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण टिकट काउंटरों पर टिकट रद्द कराने वालों की भीड़ रही।
ये भी पढ़ें- कानपुर के चमनगंज में अधेड़ को दिया धक्का...ईंट से टकराकर हुई मौत: मृतक महिला से कर रहा था गाली-गलौज, पति पर FIR दर्ज