UP Board: 10वीं व 12वीं की मार्कशीट में यूपी बोर्ड करने जा रहा व्यापक स्तर पर बदलाव, ये होगी खासियत

UP Board: 10वीं व 12वीं की मार्कशीट में यूपी बोर्ड करने जा रहा व्यापक स्तर पर बदलाव, ये होगी खासियत

पवन द्विवेदी/प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) अगले वर्ष  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की जारी होने वाले मार्कशीट में व्यापक स्तर पर बदलाव करने जा रहा है। इस दौरान मार्कशीट की सुरक्षा और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मार्कशीट को सुरक्षित रहने, रखने के लिए कलर में बदलाव के साथ आग और पानी से बचाने की भी पहली बार व्यापक स्तर पर व्यवस्था हो रही है लेकिन मार्कशीट पर धूप या प्रकाश पड़ने पर उसके अंदर बोर्ड का छिपा हुआ कोण दिखेगा लेकिन अंधेरा होने या मार्कशीट पर प्रकाश न पड़ने पर उसके अंदर का कुछ भी दिखाई नहीं देगा। इससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी।

इतना ही नही मार्कशीट में कोई भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं कर सकेगा जैसे कि किसी शब्द या अंक को बदलना या ब्लेड या दूसरी वस्तु से खुरच कर लिखना सहित अन्य। यूपी बोर्ड मार्कशीट की सुरक्षा के लिए इस दौरान मार्कशीट पर अनुक्रमांक अंकों के साथ शब्दों में भी अंकित करवाने जा रहा है जिससे कि मार्कशीट सुरक्षित रहे। बोर्ड मार्कशीट का कलर रैन बो (इन्द्रधनुष) कलर का करने जा रहा है जो देखने में आकर्षक दिखेगा।

यूपी बोर्ड कई वर्ष बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मार्कशीट में कई वर्ष बाद व्यापक स्तर पर बदलाव करने जा रहा है। इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के दोनों मार्कशीट में बार्डर भी रहेगा जबकि इसके पूर्व यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की मार्कशीट में बार्डर नहीं रहता था। मार्कशीट में पहले की तरह परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, अनुक्रमांक सहित अन्य का उल्लेख रहेगा।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मार्कशीट में व्यापक स्तर पर बदलाव करने जा रहा है । इस दौरान मार्कशीट के गुणवत्ता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि मार्कशीट में और मार्कशीट के साथ कोई गड़बड़ी न हो सके।

यह भी पढ़ें:-अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज: मुख्यमंत्री योगी और केशव मौर्य ने कुछ ऐसे किया याद, बताया- 'भारतीय राजनीति का अजातशत्रु'