Tennis Tournament: यूपी के यश क्वार्टर फाइनल में, आइटा मेंस टेनिस चैंपियनशिप
लखनऊ, अमृत विचार: आइटा मेंस टेनिस चैंपियनशिप में पदक जीतने की जिम्मेदारी अब यूपी के शीर्ष वरीय यश चौरसिया के कंधों पर ही है। आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में खेली जा रहे टूर्नामेंट में में यश ने प्री क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र के अर्जुन अभ्यकंर को आसान मुकाबले में 6-3, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा यूपी के शोभित टंडन, यश बघेल, यश वर्मा और गोविंद प्रसाद मौर्या हरा कर चैंपियन बनने की दौड़ से बाहर हो गये। टूर्नामेंट में सभी वरीय खिलाड़ियों ने अपने मुकाबले जीत लिये।
मुकाबलों के परिणाम
- दिल्ली के सागर कुमार ने हराया यूपी के शोभित टंडन को 6-2, 6-1 से
- चौथी वरीयता प्राप्त मणिपुर के भिक्की सगोलशेम ने हराया कर्नाटक के निशीथ नवीन को 6-3, 7-5 से
- हरियाणा के जतिन नैन ने हराया यूपी के यश बघेल को 6-3,6-3 से
- दिल्ली के मयंक यादव ने हराया यूपी के यश वर्मा को 6-1, 6-2 से
- तीसरी वरीयता प्राप्त मणिपुर के बुशन हाओबम ने हराया यूपी के गोविंद प्रसाद मौर्या को 6-1, 6-2 से
- दिल्ली के मयंक शर्मा ने हराया महाराष्ट्र के प्रणव को 7-5, 6-3 से
- दूसरी वरीयता प्राप्त हरियाणा के उदि कम्बोज ने हराया पंजाब के आदित्य रलहान को 6-0, 6-1 से