महाकुम्भ 2025 के दौरान बस अड्डों पर बजेंगे धार्मिक गीत, कर्मचारियों को दी जाएगी मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग
लखनऊ। महाकुम्भ में बस से आने वाले श्रद्धालुओं को बस अड्डों पर धार्मिक गीत सुनने को मिलेंगे। विभाग ने यात्रियों को सुखद आनंद की अनुभूति कराने के लिए विशेष तैयारी की है। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि महाकुम्भ 2025 को लेकर परिवहन विभाग की जिम्मेदारी बहुत व्यापक हो गयी है तथा इस दिशा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूल एवं संस्थाओं से सम्पर्क कर नुक्कड़ नाटक और अन्य सड़क सुरक्षा कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को विभाग की ओर से पॉकेट कैलेण्डर वितरित कराने, सड़क सुरक्षा से संबंधित ऑडियो एवं वीडियो लघु फिल्में प्रदर्शित कराने और ‘ऑडियो जिंगल’ सुनाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि महाकुम्भ की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों का चिन्हीकरण करते हुए सड़क सुरक्षा कोष से ‘एलईडी स्क्रीनयुक्त पब्लिसिटी वैन’ के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया जाएगा और ट्रैक्टर, ट्रॉली सहित समस्त वाहनों पर ‘रिफलेक्टर’ लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्य स्नान के दिन और मुख्य स्नान से एक दिन पूर्व और एक दिन बाद विभिन्न टोल प्लाजा पर प्रवर्तन अधिकारियों की चौबीसों घंटे ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन से सम्पर्क कर प्रत्येक जनपद में एक अस्थाई बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। वर्ष 2019 के बाद पंजीकृत अनुबंधित बसों का ही संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे...आतंकी पन्नू की धमकी के बाद पीलीभीत साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज