अयोध्या में हुआ RRR का उद्घाटन, महापौर बोले- रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल आज के जीवन का नया मंत्र
अयोध्या, अमृत विचार। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के संदर्भ में अयोध्या कैंट रोडवेज स्थित रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल (RRR) सेंटर का उद्घाटन अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुनः उपयोग और कचरा प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के लिए यह सेंटर खोला गया है।
इस उद्घाटन अवसर पर महापौर ने कहा कि रिड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल का मंत्र आज के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय संस्कृति में पुराने वस्त्रों, घरेलू सामानों और सामग्री का पुनः उपयोग सदियों से प्रचलित रहा है और इसी परंपरा से प्रेरणा लेकर लोग अब अपने कचरे को कम करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं।
महापौर ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से लोग न सिर्फ अपने घरों को कचरा मुक्त बना रहे हैं, बल्कि इन वस्तुओं को नए रूप में परिवर्तित कर उनका पुनः उपयोग भी कर सकते हैं। यह पहल पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगी और जीवन को सरल, व्यावहारिक और अधिक सशक्त बना सकेगी।
इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी आर. एम. शुक्ला, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमल कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवी प्रसाद, गीता मौर्या और राकेश कुमार वर्मा समेत कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: अब कीटों से निजात पर शोध करेगा कृषि विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर