एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे...आतंकी पन्नू की धमकी के बाद पीलीभीत साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज

सोशल मीडिया पर धमकी भरा वीडियो वायरल, तीन तारीखें बताईं

एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे...आतंकी पन्नू की धमकी के बाद पीलीभीत साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत पुलिस ने पंजाब पुलिस टीम के साथ मिलकर तीन खालिस्तानी आतंकियों को सोमवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया। इससे बौखलाए खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के  गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एनकाउंटर का बदला महाकुंभ 2025 में लेने की धमकी दी। उसने तीन तारीखें भी बताईं। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जनपद के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पूरनपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह पीलीभीत और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकवादी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसनप्रीत सिंह को ढेर कर दिया था। आतंकियों के एनकाउंटर के बाद प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने पीलीभीत एनकाउंटर का बदला प्रयागराज के महाकुंभ में लेने की बात कही है। इस वीडियो में उसने तीन तारीखें 14 जनवरी, 29 जनवरी और तीन फरवरी बताईं। बार-बार कह रहा है कि इन तारीखों को याद रखना है। उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए आपत्तिजनक शब्द भी कहे। एक्स पर विभिन्न हैंडल्स के माध्यम से वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीलीभीत पुलिस छानबीन में जुट गई है। साइबर थाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीलीभीत पुलिस को भी धमकी मिलने की चर्चा होती रही। हालांकि अधिकारिक स्तर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

आतंकियों के परिजनों को पांच-पांच लाख देने का ऐलान
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू वीडियो में पीलीभीत में मारे गए तीनों आतंकवादियों को नौजवान के साथ ही शहीद कहता दिखा। मारे गए आतंकियों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया। उसने पीलीभीत में 1991 में मारे गए 11 लोगों का भी जिक्र किया है। इसके अलावा हिंदू धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।

पंजाब और पीलीभीत पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इसी संबंध में एक व्यक्ति द्वारा एक्स हैंडल पर एक वीडियो भेजा गया है जिसमें हमारे माननीय राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों, कुंभ मेले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस संबंध में संज्ञान लेते हुए साइबर थाने पर एफआईआर पंजीकृत की गई है। इस वीडियो की जानकारी की जा रही है। -अविनाश पांडेय, एसपी पीलीभीत

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: मुठभेड़ में ढेर आतंकी गुरविंदर ने मां से की थी बात..फिर तीनों के मोबाइल हो गए स्विच ऑफ