हल्द्वानी: शुक्रवार से होगी नामांकन पत्रों की बिक्री
हल्द्वानी, अमृत विचार: नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है। जहां एक ओर मेयर की सीट के दावेदार और सभी वार्डों पर पार्षद के दावेदार तैयारी में जुट चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रशासनिक अमला और नगर निगम भी नामांकन प्रक्रिया सहित अन्य कार्यों में लग गया है। शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी और 30 दिसंबर तक दावेदारों को इसे जमा करने का मौका मिलेगा।
इसके बाद 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा, जबकि 3 जनवरी को सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक बांटे जाएंगे। नगर निगम में मंगलवार को भीमताल स्थित पंचस्थानीय कार्यालय से नामांकन पत्र लाए गए। मेयर के नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय और वार्डवार पार्षदों के नामांकन पत्र तहसील में बांटे जाएंगे।
इधर, नगर निगम में भी पार्षद पद के दावेदारों की भागदौड़ शुरू हो गई है। मंगलवार को निगम में दोबारा दावेदारी करने वाले कई निवर्तमान पार्षद मतदाता सूची, नामांकन पत्रों और अन्य कार्यों से संबंधित जानकारी लेने निगम के निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। दिन भर निगम कार्यालय में पार्षदों का आने-जाने का सिलसिला जारी रहा।