दोस्त ने बताया ऐप का नाम, डाउनलोड करते ही खाली हुआ खाता
- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए डाउलोड किया था एलडी लाइफ गुड ऐप - दो दिन में छह बार में शातिरों ने निकाल लिए 2 लाख 10 हजार रुपये
हल्द्वानी, अमृत विचार : ऑनलाइन शॉपिंग के लिए दोस्त के कहने पर ऐप डाउनलोड करना युवक को भारी पड़ गया। साइबर क्रिमिनल ने उसके फोन का सारा एक्सेस ले लिया और दो दिन में छह बार में ट्रांजेक्शन कर 2 लाख 10 हजार रुपये खाते से उड़ा दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शीशमहल काठगोदाम निवासी दीपक ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके एक दोस्त ने ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए एलजी लाइफ गुड ऐप के बारे में बताया था।
दोस्त के कहने पर दीपक ने ऐप डाउनलोड कर लिया। ऐप इस्तेमाल करने के दौरान साइबर क्रिमिनल ने ले ली। जिस कारण युवक के खाते से सबसे पहले 3 अप्रैल को 50 हजार रुपये साफ हो गए। अगले दिन फिर दूसरे ट्रांजेक्शन में 60 हजार, 6 अप्रैल को 2247 रुपये चौथे ट्रांजेक्शन 12959, पांचवें ट्रांजेक्शन में 64 हजार से अधिक और छठे ट्रांजेक्शन में नौ अप्रैल को 21 हजार रुपये खाते से साफ हो गए। कुल 2.10 लाख रुपये का ऑनलाइन ऐप से चूना लग गया।
ठगी का एहसास हुआ तो युवक ने तत्काल 1930 साइबर क्राइम हेल्प लाइन में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद 87 हजार से अधिक रुपये पुलिस ने होल्ड करवा दिए। एसओ काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर टीम को भी मामला ट्रांसफर कर दिया गया है। जांच की जा रही है।