कासगंज: पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर सर्राफ की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध

दुकान में रखी 400 ग्राम के चांदी के बर्तन और 5 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार

कासगंज: पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर सर्राफ की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर पुलिस से बेखौफ चोरों ने सर्राफ की दुकान में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान में रखे 400 ग्राम चांदी के बर्तन और 5 हजार रूपए की नकदी लेकर फरार हो गए। दुकान संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट पुलिस चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर वैभव चौहान की सराफ की दुकान है। सर्राफा व्यवसाई सोमवार की रात रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। वह मंगलवार की सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचे, तो देखकर होश उड़ गए, क्योंकि सर्राफा व्यवसाई की दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर चोरी के दौरान दुकान में रखें 400 ग्राम चांदी के जेवरात और 5 हजार की नकदी चुरा ले गए। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जहां सूचना मिलने पर पुलिस फॉरेंसिक ओर डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकानदार से घटना की जानकारी ली ओर मौके ए वारदात की जांच पड़ताल शुरू कर दी। दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 

इस घटना से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कासगंज में चोरों के हौसले कितने बुलंद है कि बेखौफ चोर पुलिस चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जबकि रात में गश्त करने वाली पुलिस को भनक तक नहीं लग रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित दुकानदार व आसपास की दुकानों में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस अब तक किसी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: तुलसी दिवस व क्रिसमस के मौके पर स्कूली बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

ताजा समाचार