बहराइच: सीएमओ कार्यालय के सामने लगे जनरेटर में लगी आग, मची भगदड़

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू 

बहराइच: सीएमओ कार्यालय के सामने लगे जनरेटर में लगी आग, मची भगदड़

बहराइच, अमृत विचार। जिला अस्पताल में स्थित सीएमओ कार्यालय के सामने लगे जनरेटर में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे भगदड़ मच गई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

जिला अस्पताल के हिस्से में सीएमओ कार्यालय संचालित है। मंगलवार को बूंदाबांदी के दौरान बिजली आपूर्ति कट गई। जिस पर जनरेटर स्टार्ट किया गया। जनरेटर चलते समय अचानक आग लग गई। इससे कार्यालय के बाहर और अंदर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। अस्पताल चौकी के सिपाही नीलेश कुमार ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। छोटे और बड़े वाहन के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। 

दमकल कर्मियों ने कुछ समय में आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मी राम अभिलाख, विपिन, दिनेश और मदन चंद्र ने आग बुझाया। दमकल विभाग के एलएफएम सत्यप्रकाश ने बताया कि शायद शॉर्ट सर्किट से जनरेटर में आग लगी थी। हालांकि समय से आग बुझने के चलते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: तहसीलदार ने नीलामी के लिए खेत में लगवाई लाल झंडी, जानें पूरा मामला