सुलतानपुर: अमित शाह के बयान पर बसपाई में आक्रोश, धरने पर बैठे
सुलतानपुर, अमृत विचार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विवादित बयान दिन प्रति दिन तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिनों कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी। वही मंगलवार को जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में तिकोनिया पार्क पहुंच धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
बसपा पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्र व्यापी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हम अपना ज्ञापन अधिकारियों को सौंपेंगे।वही मौजूद वक्ताओं ने अपनी अपनी बाते भी रखी। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः Christmas 2025: लखनऊ में इटली से चलकर नेपाल के रास्ते भारत आया ईसाई धर्म